07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MWC 2023 में Xiaomi 13 Series से हटेगा पर्दा, कंपनी ने जारी किया पोस्टर

Xiaomi कंपनी Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपना लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है। इस इवेंट के लिए इनवाइट्स पब्लिक कर दिए गए है, जिसकी टैगलाइन “Experience new Xiaomi technology” दी गई है।

Published By: Manisha

Published: Jan 10, 2023, 08:06 PM IST

Xiaomi-13-1

Story Highlights

  • MWC 2023 इवेंट 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बार्सिलोना स्पेन में आयोजित किया जाएगा
  • इस इवेंट के दौरान Xiaomi 13 सीरीज ग्लोबली हो सकती है लॉन्च
  • Xiaomi 13S Ultra फोन से उठ सकता है पर्दा

Xiaomi 13 सीरीज को पिछले ही दिनों चीन में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के तहत Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। माना जा रहा है कि अब कंपनी इन सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी शाओमी 13 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगी। साथ ही इसमें कई और डिवाइस को भी शामिल किया जा सकता है।

Xiaomi कंपनी Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपना लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है। इस इवेंट के लिए इनवाइट्स पब्लिक कर दिए गए है, जिसकी टैगलाइन “Experience new Xiaomi technology” दी गई है। इससे संकेत मिलते हैं कि इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसमें Xiaomi 13 सीरीज भी शामिल हो सकती है।

कहा जा रहा है कि Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के अलावा इस सीरीज में दूसरे स्मार्टफोन्स को भी पेश किया जा सकता है, जिसमें Xiaomi 13S Ultra भी शामिल हो सकता है। लीक्स के मुताबिक शाओमी 12एस अल्ट्रा Leica-tuned कैमरा टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS4.0 स्टोरेज मिल सकती है।

आपको बता दें, MWC 2023 इवेंट 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बार्सिलोना स्पेन में आयोजित किया जाएगा।

Xiaomi 13 Specifications

Xiaomi 13 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1,900 निट्स है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica- ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का OIS-सक्षम Sony IMX800 सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

पावर के लिए शाओमी 13 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

TRENDING NOW

Xiaomi 13 Pro Specifications

Xiaomi 13 Pro फोन 6.73 इंच के QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HLG और HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में पावर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें मेन लेंस 50MP का Sony IMX989 सेंसर है, जबकि अन्य सेंसर के तौर पर सेटअप में 50MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। शाओमी 13 सीरीज का प्रो मॉडल 4,820mAh की बैटरी से लैस है, जिसे 120W वायर फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इसमें 50W वायरलेस के साथ 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language