
Xiaomi के एक और स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि, यह स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की पहली घटना नहीं है। Xiaomi, OnePlus, Redmi के कई स्मार्टफोन पिछले कुछ सालों में ब्लास्ट हुए हैं या उनमें आग लगी है। यह नया मामला शाओमी के मिड बजट स्मार्टफोन Xiaomi 11 Lite NE 5G में आग लग गई। बिहार के भागलपुर जिले के मोहद्दीनगर में रहने वाले संजीव राजा ने Xiaomi 11 Lite NE 5G के ब्लास्ट होने का वीडियो और इमेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शाओमी के डिवाइस में आग लगने की यह घटना कैसे हुई इसके बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि यह गलती यूजर की है या फिर फोन में कोई खामी थी। फोन में ब्लास्ट होने से संजीव राजा और उसके परिवार के किसी सदस्य को कोई क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन फोन में ब्लास्ट होने से गंभीर खतरा हो सकती है।
संजीव राजा ने दावा किया है कि उसने दिसंबर 2021 में Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन खरीदा था। उसने फोन को अपने बिस्तर पर रखा था और रसोई में चाय बनाने चला गया। फोन न तो चार्ज में लगा था और न ही कोई उसे इस्तेमाल कर रहा था। यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो और तस्वीर के मुताबिक, शाओमी के फोन के बैटरी वाले हिस्से के पास सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। फोन का रियर पैनल पूरी तरह से जल गया है। यूजर का दावा है कि फोन में आग लगने की वजह से बिस्तर भी जल गया।
Xiaomi 11 Lite 5G में ब्लास्ट होने और आग लगने की इस घटना पर कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, कई बार यूजर्स द्वारा की गई छोटी गलती की वजह से भी फोन में आग लगने और ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट होने या उसमें आग लगने की घटना की मुख्य वजह बैटरी में आई खराबी है। स्मार्टफोन की बैटरी Li-ion (लीथियम आयन) की बनी होती है, जिसमें निगेटिव और पॉजीटिव इलेक्ट्रोड्स होते हैं। जिसे रिचार्ज करने पर बैटरी चार्ज हो जाती है। किसी वजह से जब बैटरी के कंपोनेंट टूट जाते हैं तो शार्ट-सर्किट होता है और उसमें ब्लास्ट हो जाता है।
फोन की बैटरी डैमेज होने की कई वजहें हैं, जिनमें बैटरी का ज्यादा गर्म होना शामिल हैं। स्मार्टफोन को अगर यूजर लंबे समय तक इस्तेमाल करेंगे और उसमें मल्टी-टास्किंग करेंगे तो उसके गर्म होने की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि बैटरी का केमिकल बैलेंस बिगड़ता है और उसमें आग लग जाती है।
इसके अलावा फोन को लंबे समय तक चार्ज में लगाए रखने से भी बैटरी में आग लग सकती है। कई यूजर फोन को चार्ज में लगाकर उसे इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से फोन की बैटरी गर्म होने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं। इसके अलावा बैटरी में किसी भी तरह के फिजिकल डैमेज होने से भी ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language