comscore

X (Twitter) Banned in Pakistan: पाकिस्तान में बैन हुआ X, जानें सरकार ने क्या कहा

Twitter Banned: Elon Musk के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X को बैन कर दिया गया है। यह फैसला पाकिस्तान सरकार द्वारा लिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर पर अस्थाई बैन लगाया है।

Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2024, 05:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पाकिस्तान में बैन हुआ X (Twitter)
  • राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता को लेकर किया गया है फैसला
  • पाकिस्तान में फरवरी से बंद है ट्विटर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) Banned in Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने Elon Musk के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें, पाकिस्तान में कुछ महीनों से एक्स प्लेटफॉर्म बंद है। हालांकि, अब-तक सरकार द्वारा इस संबंध में किसी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया था। वहीं, आज 17 अप्रैल को पाकिस्तान सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सरकार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर बैन किया हुआ था। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल्स। news और पढें: Pakistan लेकर आया सबसे बड़ा उर्दू AI मॉडल, ChatGPT को मिलेगी टक्कर

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने आज 17 मार्च को जानकारी दी है कि सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए देशभर में X (Twitter) पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें, ट्विटर पर यह बैन आज ही नहीं लगा। पाकिस्तान यूजर्स फरवरी से एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, उस समय इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई थी। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

फरवरी से पाकिस्तान में बंद है X (Twitter)

फरवरी में कई पाकिस्तान यूजर्स ने शिकायत की थी कि वह अपना X (Twitter) हैंडल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, उस वक्त सरकार ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी रिवील नहीं की थी। वहीं, अब पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बता दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए एक्स प्लेटफॉर्म को फरवरी से पाकिस्तान में अस्थाई रूप से ब्लॉक किया हुआ है।

सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान कोर्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कोर्ट ने सरकार को एक्स बैन के फैसले को रद्द करने का निर्देश दिया है।

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान जनरल इलेक्शन के दौरान इस प्लेटफॉर्म का गलत किया जा रहा था। ऐसे यूजर्स के खिलाफ सरकार ने एक्स को कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसमें एक्स विफल रहा। इसी के चलते सरकार ने इसे ब्लॉक करने का फैसला किया था।