
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2024, 05:16 PM (IST)
X (Twitter) Banned in Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने Elon Musk के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें, पाकिस्तान में कुछ महीनों से एक्स प्लेटफॉर्म बंद है। हालांकि, अब-तक सरकार द्वारा इस संबंध में किसी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया था। वहीं, आज 17 अप्रैल को पाकिस्तान सरकार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सरकार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर बैन किया हुआ था। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल्स। और पढें: IND vs PAK Live: वर्ल्ड कप के लिए आज भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, SonyLIV नहीं यहां देखें मैच LIVE
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने आज 17 मार्च को जानकारी दी है कि सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए देशभर में X (Twitter) पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें, ट्विटर पर यह बैन आज ही नहीं लगा। पाकिस्तान यूजर्स फरवरी से एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, उस समय इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई थी। और पढें: India Vs Pakistan Asia Cup 2025: फ्री में देखना चाहते हैं Ind-Pak Match, अभी रिचार्ज करें ये खास प्लान
X (Twitter) has been blocked in Pakistan for exactly two months today.
और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick
— Benazir Shah (@Benazir_Shah) April 17, 2024
फरवरी में कई पाकिस्तान यूजर्स ने शिकायत की थी कि वह अपना X (Twitter) हैंडल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, उस वक्त सरकार ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी रिवील नहीं की थी। वहीं, अब पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बता दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए एक्स प्लेटफॉर्म को फरवरी से पाकिस्तान में अस्थाई रूप से ब्लॉक किया हुआ है।
सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान कोर्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कोर्ट ने सरकार को एक्स बैन के फैसले को रद्द करने का निर्देश दिया है।
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान जनरल इलेक्शन के दौरान इस प्लेटफॉर्म का गलत किया जा रहा था। ऐसे यूजर्स के खिलाफ सरकार ने एक्स को कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसमें एक्स विफल रहा। इसी के चलते सरकार ने इसे ब्लॉक करने का फैसला किया था।