comscore

सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X ने पहली बार नए यूजर्स के लिए इतना बड़ा ऑफर दिया है। आखिर यह ऑफर क्यों आया है और इसमें फायदा क्या मिलेगा? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 27, 2025, 06:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी प्रीमियम सर्विस के 3 साल पूरे होने पर एक शानदार और लिमिटेड टाइम ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर में भारत के नए यूजर्स सिर्फ ₹89 में X Premium खरीद सकते हैं। आम दिनों में इसकी कीमत PC पर ₹427 और मोबाइल पर ₹470 होती है, लेकिन सालगिरह के मौके पर कंपनी ने कीमत काफी कम कर दी है। यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिन्होंने पहले कभी Premium नहीं लिया है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर इसलिए दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें और X का सब्सक्रिप्शन बढ़ सके।

कैसे मिलेगा X Premium सिर्फ ₹89 में?

अगर आप यह ऑफर लेना चाहते हैं, तो तरीका बहुत सरल है। सबसे पहले X ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करें। फिर ऊपर अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और Premium वाला ऑप्शन चुनें। अगर आप इस ऑफर के लिए योग्य हैं, तो सब्सक्रिप्शन पेज पर आपको ₹89 की कम कीमत दिख जाएगी। इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या ऐप स्टोर से पेमेंट कर सकते हैं। ध्यान रखें यह कीमत सिर्फ पहले महीने के लिए है। अगले महीने से आपका प्लान खुद ही सामान्य कीमत यानी PC पर ₹427 या मोबाइल पर ₹470 में रिन्यू हो जाएगा। साथ ही जो लोग पहले कभी Premium ले चुके हैं, वे इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते। यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है।

X Premium में क्या-क्या मिलता है?

₹89 में Premium लेने पर आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं। सबसे पहले मिलता है ब्लू टिक (Verified Badge)। इसके अलावा आपके पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं और आप अपने पोस्ट को एडिट भी कर सकते हैं। जरूरत पड़े तो Undo Post का ऑप्शन भी मिलता है। क्रिएटर्स के लिए X पर कमाई करने का मौका भी मिलता है। अगर आपकी पोस्ट पर अच्छी व्यूज और एंगेजमेंट आते हैं, तो X आपको पैसे भी दे सकता है बिल्कुल YouTube की तरह। Premium में आप लंबी वीडियो अपलोड कर सकते हैं, पोस्ट में बोल्ड और इटैलिक फॉन्ट इस्तेमाल कर सकते हैं, बुकमार्क्स को फोल्डर्स में सेट कर सकते हैं और चाहें तो X ऐप का आइकन भी बदल सकते हैं। इसके अलावा Premium यूजर्स को Grok AI चैटबॉट का ज्यादा यूज करने की सुविधा भी मिलती है।

Premium Plus में क्या-क्या फायदे मिलते हैं?

अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो यह ऑफर आपके लिए और भी फायदेमंद है। Premium लेने पर आप 25,000 कैरेक्टर्स तक लंबा पोस्ट लिख सकते हैं, जिससे बड़ा और डिटेल्ड कंटेंट बनाना बहुत आसान हो जाता है। Premium यूजर्स को कम विज्ञापन दिखते हैं, लेकिन यह पूरी तरह Ad-Free नहीं है। अगर आपको बिल्कुल बिना विज्ञापन वाला अनुभव चाहिए, तो आपको Premium Plus प्लान लेना होगा। इसकी कीमत ऑफर में पहले महीने ₹890 है, जबकि आम दिनों में यह ₹2,570 प्रति माह पड़ता है। Premium Plus में आपको पूरी तरह Ad-Free Timeline मिलती है और आपके पोस्ट की पहुंच और बढ़ जाती है। कुल मिलाकर ₹89 वाला X Premium ऑफर नए यूजर्स के लिए एक बढ़िया मौका है, जहां वे बहुत कम कीमत में Premium के लगभग सभी फीचर्स का मजा ले सकते हैं।