Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 06, 2023, 05:24 AM (IST)
X के बॉस Elon Musk का दिल इस बार Google Pixel 8 Series पर आ गया है। इससे पहले एलन मस्क ने iPhone 15 Pro Max की तारीफ की थी। गूगल ने हाल ही में अपनी नई पिक्सल सीरीज बाजार में उतारा है, जिसमें बेहतर कैमरा के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। गूगल के ये प्रीमियम स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ AI फीचर के साथ आते हैं। पिछली Pixel 7 Series के मुकाबले गूगल ने अपने इस प्रीमियम सीरीज के हार्डवेयर फीचर्स में बड़ा अपग्रेड किया है। फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी कैमरा में ये अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
Elon Musk ने पिछले महीने iPhone 15 Series लॉन्च होने के बाद iPhone 15 Pro Max खरीदने की इच्छा जताई थी। मस्क ने Apple CEO टिम कुक के पोस्ट पर इस फोन को खरीदने की बाद कही थी। वहीं, Google Pixel 8 Series के लिए एलन मस्क ने X (Twitter) हैंडल से तारीफ करते हुए इसे एक परफेक्ट फोन कहा है। मस्क ने अपने पोस्ट में ‘Pixel Perfect’ लिखा है। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
Pixel Perfect
और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया
— Elon Musk (@elonmusk) October 5, 2023
गूगल पिक्सल 8 सीरीज के दोनों फोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों फोन के कुछ हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स में अंतर देखने को मिलता है। इन स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Acuta OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स तक की है। ये दोनों स्मार्टफोन Tensor G3 प्रोसेसर पर काम करते हैं। फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसके साथ कुछ AI बेस्ड फीचर्स मिलते हैं।
Google Pixel 8 सीरीज में 12GB RAM तक फीचर मिलता है। ये दोनों स्मार्टफोन 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। Pixel 8 में 4,575mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन में फास्ट वायर्ड 30 W USB Type C और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ है।
इस सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल यानी Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, Pixel 8 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 48MP का क्वाड फेज डिवीजन कैमरा मिलेगा। साथ ही, इसमें 48MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 10.5MP का कैमरा मिलेगा। इन दोनों फोन के कैमरा मॉड्यूल के साथ टेम्परेचर सेंसर लगा है, जो आस-पास के वातावरण का तापमान बताता है। Pixel 8 Series की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है।