Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2023, 12:06 PM (IST)
Apple ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2023 इवेंट में मैक स्टूडियो से लेकर iOS 17 सॉफ्टवेयर तक को लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम में एम2 अल्ट्रा चिप से भी पर्दा उठाया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने Apple AirPods के नए फीचर्स का भी ऐलान किया है, जिनसे यूजर्स का ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उन्हें गाने सुनने में भी बहुत मजा आएगा। आइए इन लेटेस्ट फीचर के बारे में नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: Apple की इन Watch, iPad और Mac को मिलेगा नया OS, देखें लिस्ट
Adaptive Audio: बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इस फीचर को तैयार किया गया है। यह सुविधा Transparency और एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर का एक साथ इस्तेमाल करती है, जिससे यूजर बिना बाहरी आवाज के गाने सुन सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इसके आने से यूजर का अनुभव बेहतर होगा। और पढें: Apple WWDC 2023 में 10 सबसे बड़ी घोषणाएं, देखें लिस्ट
Personalized Volume: इस फीचर में मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। यह सुविधा यूजर के आसपास के एनवायरनमेंट को समझकर ऑडियो को फाइन-ट्यून करती है, जिससे उन्हें बेहतर और क्लियर साउंड मिलती है।
Conversation Awareness: यह फीचर वॉल्यूम कम करके साउंड को काफी हद तक बढ़ा देता है, जिससे यूजर बिना बैकग्राउंड न्वाइज के कॉल पर बात कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।
Automatic Switching: इस फीचर के आने से यूजर एप्पल डिवाइस से AirPods के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।
Mute or Unmute Feature: इस फीचर की मदद से अब AirPods Pro (पहली और दूसरी जनरेशन), AirPods (तीसरी जनरेशन) और AirPods Max के यूजर्स स्टीम या डिजिटल क्राउन को प्रेस करके ऑडियो को म्यूट या अनम्यूट कर सकेंगे।
एप्पल के मुताबिक, ऊपर बताए गए सभी फीचर को एप्पल डेवलपर प्रोग्राम मेंबर्स के लिए जारी किया जा चुका है। हालांकि, अभी इन सुविधाओं को आम यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। इन फीचर्स को आने वाले दिनों में एयरपॉड्स प्रो, एयरपॉड्स (थर्ड जनरेशन) और एयरपॉड्स मैक्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
WWDC 2023 इवेंट में मैकबुक स्टूडियो को भी पेश किया गया है। इस डिवाइस में M2 max और M2 Ultra चिपसेट का उपयोग किया गया है। इसमें 192GB तक यूनिफाइड मेमोरी दी गई है। इसकी बैंडविथ 400GB/s है।
एप्पल लेटेस्ट मैक स्टूडियो में HDMI पोर्ट दिया गया है, जो 8K रेजलूशन वाला वीडियो 240Hz फ्रेम रेट पर सपोर्ट करता है। साथ ही, डिवाइस में 6 प्रो डिस्प्ले XDR के साथ-साथ Wi-Fi 6E और Bluetooth वर्जन 5.3 मिलता है। इसमें 4 थंडरबोल्ट पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-सी और एक एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। वहीं, मैक स्टूडियो की भारत में शुरुआती कीमत 2,09,900 रुपये है।