comscore

Perplexity.in खोलते ही Google Gemini क्यों खुल रहा है? जानिए वजह

क्या आपके में भी Perplexity खोलते ही Google Gemini खुल रहा है? अचानक ऐसा रीडायरेक्ट क्यों हो रहा है और क्या सच में Perplexity ने अपनी भारतीय वेबसाइट बदल दी है? इस तरह की उलझन कई यूजर्स को परेशान कर रही है। आखिर इसके पीछे असली वजह क्या है? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 01, 2025, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
भारत में कई यूजर्स ने शिकायत की है कि जब वे वेब ब्राउजर में Perplexity खोलने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें उसकी प्रतिद्वंदी AI चैटबॉट सर्विस Google Gemini पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। यह समस्या खा तौर पर तब सामने आ रही है जब यूजर अपने ब्राउजर में ‘www.perplexity.in’ टाइप करते हैं, यह डोमेन खोलते ही पेज सीधा Google Gemini पर चला जाता है, जिससे लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि शायद Perplexity ने अपनी इंडिया वाली वेबसाइट बदल दी है या फिर Google ने इस डोमेन को खरीद लिया है। लेकिन असल बात इससे बिल्कुल अलग है।

यह रीडायरेक्ट आखिर हो क्यों रहा है?

असल में Perplexity कंपनी ने ‘perplexity.in’ जैसे किसी भी देश वाले खास डोमेन को न तो खरीदा है और न ही अपने कंट्रोल में रखा है। Perplexity सिर्फ ‘.ai’ डोमेन इस्तेमाल करती है और उसने किसी भी देश के लिए अलग वेबसाइट लॉन्च नहीं की है जैसे ब्रिटेन (.uk), जर्मनी (.de), फ्रांस (.fr) या कनाडा (.ca)। यही वजह है कि ‘perplexity.in’ डोमेन कंपनी के पास नहीं है। दूसरी ओर जब हम perplexity.cn, perplexity.fr जैसे बाकी डोमेन्स चेक करते हैं तो वे एरर दिखाते हैं, जिसका मतलब है कि वे किसी के द्वारा एक्टिव रूप से इस्तेमाल नहीं किए जा रहे। इसी तरह ‘perplexity.com’ ठीक से ‘perplexity.ai’ पर रीडायरेक्ट करता है लेकिन केवल ‘perplexity.in’ का Google Gemini पर जाना और भी सवाल खड़े करता है।

क्या Google इसका मालिक है? 

सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि लोग मान रहे हैं कि Google ने ‘perplexity.in’ डोमेन खरीद लिया है लेकिन डोमेन डेटाबेस चेक करने पर पता चलता है कि इसके मालिक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। न Google ने कोई घोषणा की है, न किसी रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड में यह पता चलता है कि यह डोमेन किसके पास है। ऐसे में यह रीडायरेक्ट किसी तकनीकी गड़बड़ी, मिस-कन्फिगरेशन या जानबूझ कर की गई सेटिंग का नतीजा हो सकता है लेकिन यह निश्चित है कि यह बदलाव Perplexity की ओर से नहीं किया गया। कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट ‘perplexity.ai’ पर सामान्य रूप से काम कर रही है और वहां कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इससे पहले भी ऐसा हुआ है?

यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा रीडायरेक्ट सामने आया हो। मार्च 2024 में ‘ai.com’ डोमेन अचानक से Google Gemini पर रीडायरेक्ट होने लगा था, जबकि उससे पहले यह OpenAI के ChatGPT पर जाता था। उस समय भी यूजर्स को लगा था कि डोमेन बदल गया है, लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि यह सिर्फ एक अस्थायी तकनीकी समस्या थी, कुछ दिनों बाद सब ठीक हो गया। इस बार भी वही स्थिति दिखाई देती है संभव है ‘perplexity.in’ डोमेन से जुड़ा कोई ग्लिच हो, जो जल्द ठीक हो जाएगा। फिलहाल यूजर्स को याद रखना चाहिए कि Perplexity की असली वेबसाइट सिर्फ perplexity.ai है और वहीं से सुरक्षित व सही एक्सेस मिलेगा।