comscore

Android पर WhatsApp यूज करने वालों की हुई मौज! अब रात में भी खींचो सुपर क्लियर फोटो, कैमरा में आया नाइट मोड

अब WhatsApp यूजर्स रात में भी साफ और अच्छी फोटो ले सकेंगे। WhatsApp अपने कैमरे में नया “नाइट मोड” ला रहा है, जिससे कम रोशनी में भी फोटो साफ आएगी। यह फीचर खास उन लोगों के लिए है जो रात में या कमरे के अंदर फोटो लेना पसंद करते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 29, 2025, 02:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने Android ऐप में एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स कम रोशनी में भी बेहतर क्वालिटी की फोटो ले सकें। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर का नाम “नाइट मोड” रखा गया है और यह व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.25.22.2 में देखा गया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास मददगार होगा जो रात के समय या इनडोर लो-लाइट में फोटो क्लिक करते हैं। नाइट मोड कोई फिल्टर या स्टाइलाइजेशन नहीं करता, बल्कि सॉफ्टवेयर के जरिए फोटो की एक्सपोजर और नॉइज को बैलेंस करता है, जिससे डिटेल साफ नजर आती है।

कैमरा इंटरफेस में आया चांद का आइकन

नाइट मोड को कैमरा इंटरफेस में फ्लैश आइकन के पास एक छोटे चांद के आइकन के रूप में जोड़ा गया है। इस आइकन पर टैप करने से यह फीचर ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हालांकि यह फीचर ऑटोमैटिक नहीं है यानी यह खुद-ब-खुद लाइट देखकर एक्टिव नहीं होता, यूजर को मैनुअली इसे ऑन करना पड़ेगा। यह सुविधा उन परिस्थितियों में काम आएगी जब यूजर के पास एक्सटर्नल लाइट न हो और फिर भी वह थोड़ी बेहतर रोशनी और क्वालिटी के साथ फोटो लेना चाहता हो।

कैसे काम करता है नया नाइट मोड

WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फोटो खींचते वक्त शैडो एरिया में भी डिटेल्स को कैप्चर करता है और एक्सपोजर को इस तरह बैलेंस करता है कि फोटो में नॉइज यानी धुंधलापन कम हो जाए। इसका फायदा इनडोर शूटिंग या रात के समय बिना फ्लैश के फोटो लेने में खासतौर पर दिखेगा। हालांकि यह ध्यान देना जरूरी है कि यह फीचर कोई चमत्कारी फोटो क्वालिटी नहीं देता, बल्कि केवल मॉडरेट यानी हल्का सुधार करता है। यह फीचर प्रोफेशनल कैमरा क्वालिटी का ऑप्शन नहीं है, बल्कि आम यूजर्स के लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल में थोड़ा बहुत सुधार लाने का प्रयास है।

बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध

फिलहाल यह नाइट मोड फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स को ही मिला है, जो Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए रजिस्टर्ड हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में व्हाट्सएप इस फीचर को और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाएगा। अगर टेस्टिंग सफल रही, तो यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।