
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 04:42 PM (IST)
WhatsApp night mode
WhatsApp अब अपने स्टेटस सेक्शन को और ज्यादा इंटरैक्टिव और मजेदार बनाने पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में चार नए फीचर्स रोलआउट किए हैं, जिनमें Photo stickers, Layouts Option, Add Yours और More with Music का शामिल है। इन फीचर्स का मकसद है कि लोग स्टेटस में सिर्फ फोटो-वीडियो ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव और इंटरैक्टिव कंटेंट भी शेयर कर सकें। मेटा के मुताबिक, ये अपडेट आने वाले महीनों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच जाएंगे।
इस अपडेट का सबसे बड़ा और खास फीचर है लेआउट (Layout), इसके जरिए यूजर्स सीधे व्हाट्सऐप के अंदर ही कोलाज बना सकेंगे। इसमें आप एक बार में 6 तक फोटो चुनकर उन्हें अलग-अलग डिजाइन में सजा सकते हैं। यह फीचर ट्रिप की हाइलाइट्स, पार्टी या किसी खास मौके की यादें एक साथ दिखाने के लिए बेहद काम का है। अब आपको कोलाज बनाने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी, जैसा कि अभी तक कई लोग करते थे। यह फीचर इंस्टाग्राम की तरह ही काम करेगा, लेकिन सीधा व्हाट्सऐप में।
हाल ही में व्हाट्सऐप ने स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ने का फीचर लॉन्च किया था। अब इसे और मजेदार बनाने के लिए म्यूजिक स्टिकर का ऑप्शन जोड़ा गया है। इससे आप अपनी पसंद का गाना फोटो या सेल्फी पर ओवरले कर सकते हैं। इसका मतलब, आपकी फोटो सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि सुनने में भी दिलचस्प लगेगी, जिससे स्टेटस और ज्यादा क्रिएटिव और पर्सनलाइज्ड बन जाएगा।
नया फोटो स्टिकर टूल यूजर्स को किसी भी इमेज को कस्टमाइज्ड स्टिकर में बदलने का मौका देता है। इसमें आप फोटो को क्रॉप कर सकते हैं, उसका साइज बदल सकते हैं और उसका शेप एडिट कर सकते हैं। इसके बाद आप इसे अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। यह फीचर खासकर मीम बनाने या फनी मोमेंट शेयर करने के लिए बहुत काम का है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक के इंटरैक्टिव फॉर्मेट से प्रेरित होकर व्हाट्सऐप ने Add Yours फीचर जोड़ा है। इसमें आप कोई प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं, जैसे “सबसे अच्छा कॉफी मोमेंट” या “पुरानी यादें”। इसके बाद आपके दोस्त और कॉन्टैक्ट्स उसी प्रॉम्प्ट पर अपनी फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं। इससे बातचीत और इंटरैक्शन दोनों बढ़ेंगे।
इन अपडेट्स के साथ ही व्हाट्सऐप ने हाल ही में स्कैम नेटवर्क्स पर भी बड़ी कार्रवाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में ही 6.8 मिलियन (68 लाख) से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है। इनमें से ज्यादातर फ्रॉड नेटवर्क दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रहे थे और इनमें जबरन मजदूरी करवाने जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं। कंपनी का कहना है कि कई अकाउंट्स को तो पूरी तरह एक्टिव होने से पहले ही डिलीट कर दिया गया। इन नए फीचर्स के साथ व्हाट्सऐप का स्टेटस सेक्शन अब सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का साधन नहीं रहेगा, बल्कि यह एक मिनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा, जहां लोग अपनी क्रिएटिविटी और पर्सनल मोमेंट्स को और भी मजेदार तरीके से पेश कर पाएंगे।