
WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर अब खुद अपने चैट वॉलपेपर बना सकते हैं वो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से। इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन (25.19.75) में शामिल किया गया है। Settings > Chats > Default chat theme > Chat theme में जाकर आपको “Create with AI” नाम का नया ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें यूजर एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर वॉलपेपर बना सकते हैं। फिर Meta AI कुछ सेकंड में कई AI-जनरेटेड इमेज दिखाएगा, जिन्हें यूजर अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
जब यूजर अपनी पसंद का वॉलपेपर चुन लेता है, तो “Make Changes” बटन पर टैप करके उसमें बदलाव भी कर सकता है। यूजर वॉलपेपर को रीजनरेट कर सकता है, उसका ब्राइटनेस कंट्रोल कर सकता है और डार्क मोड में उसकी पोजिशन भी एडजस्ट कर सकता है। यह फीचर अभी सीमित iOS यूजर्स को मिला है, लेकिन WhatsApp Android बीटा वर्जन (2.25.207) में भी इसकी टेस्टिंग हो चुकी है। हालांकि कुछ यूजर्स ने यह देखा कि AI सभी इंस्ट्रक्शन्स को सही से फॉलो नहीं करता जैसे अगर किसी खास कलर या एलिमेंट को शामिल करने की बात हो, तो वह हमेशा उसमें नहीं दिखते।
WhatsApp now lets you create your own AI wallpapers! pic.twitter.com/vScIyQrDMy
— Jonah Manzano (@jonah_manzano) July 7, 2025
WhatsApp एक और कमाल के फीचर पर काम कर रहा है, जो चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकता है इसका नाम है “Threaded Message Replies”, इस फीचर के आने से अब किसी भी मैसेज पर आए रिप्लाई को थ्रेड यानी एक लाइन में देखा जा सकेगा। इससे बातचीत को ट्रैक करना आसान होगा, खासकर जब ग्रुप में कई लोग एक ही समय पर जवाब दे रहे हों। यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए iOS और Android दोनों पर जारी किया जाएगा।
iMessage, Telegram और Slack जैसे कई ऐप पहले से ही “थ्रेडेड रिप्लाई” (Threaded Replies) का फीचर देते हैं। इसका मतलब ये होता है कि जब आप किसी पुराने मैसेज का जवाब देते हैं, तो वो जवाब उसी मैसेज के साथ जुड़ा हुआ दिखता है। इससे बातचीत को समझना आसान हो जाता है। अब WhatsApp भी इसी तरह का फीचर लाने की तैयारी में है। आने वाले कुछ हफ्तों में इसका बीटा वर्जन (टेस्टिंग वर्जन) लॉन्च हो सकता है। इसके बाद यह फीचर सभी यूजर्स को एक अपडेट के जरिए मिल जाएगा।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language