
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 05, 2025, 03:07 PM (IST)
पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि बिना WhatsApp अकाउंट के भी कोई चैट कर सकेगा। WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है जिसका नाम है ‘गेस्ट चैट्स’, इस फीचर से आप उन लोगों को भी मैसेज भेज पाएंगे जिनके पास WhatsApp अकाउंट नहीं है। अभी ये फीचर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, बल्कि टेस्टिंग में है। फिलहाल ये Android के बीटा वर्जन 2.25.22.13 में देखा गया है। ये फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का हो सकता है जो WhatsApp यूज नहीं करते लेकिन चैट करना चाहते हैं।
इस फीचर में कुछ लिमिटेशन भी होंगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, गेस्ट चैट्स के जरिए सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेजे जा सकेंगे। इसका मतलब है कि आप फोटो, वीडियो, GIF, या किसी भी तरह की मीडिया फाइल नहीं भेज सकेंगे। इसके अलावा वॉयस मैसेज या वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी गेस्ट यूजर के साथ उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि WhatsApp की ओर से दावा किया गया है कि यह चैट भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी, जिससे बातचीत प्राइवेट और सुरक्षित बनी रहेगी।
गेस्ट चैट्स का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा? जब कोई WhatsApp यूजर किसी नॉन-WhatsApp यूजर को मैसेज भेजना चाहेगा, तो उसे पहले एक इनविटेशन भेजना होगा। यह इनविटेशन टेक्स्ट मैसेज, ईमेल या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेजा जा सकेगा। इनविटेशन के साथ एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही नॉन-WhatsApp यूजर के लिए एक अस्थायी चैट विंडो खुल जाएगी। यह विंडो ब्राउजर या किसी वेब इंटरफेस के जरिए एक्सेस की जा सकेगी।
फिलहाल लॉन्च की तारीख तय नहीं हुई है। WhatsApp की ओर से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि यह फीचर आम यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा। लेकिन इस नए बदलाव से यह जरूर लग रहा है कि कंपनी अपने यूजरबेस को बढ़ाने के साथ-साथ नॉन-यूजर्स को भी सुविधा देना चाहती है। गेस्ट चैट्स एक ऐसा कदम है जो मैसेजिंग को और ज्यादा आसान बना सकता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह एक अनोखी शुरुआत हो सकती है, जहां सिर्फ एक लिंक से बातचीत शुरू हो सकेगी बिना ऐप डाउनलोड किए और बिना अकाउंट बनाए।