comscore

WhatsApp में आने वाला है कमाल का फीचर, नंबर शेयर किए बिना कर सकते हैं Chat

अब WhatsApp ला रहा है एक कमाल का फीचर, जिससे आप बिना मोबाइल नंबर दिए किसी से भी चैट कर सकेंगे। बस यूजरनेम और एक सीक्रेट PIN शेयर करें और बात शुरू करें। यह फीचर आपकी प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा और अनचाहे मैसेज से भी बचाएगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर तैयार कर रहा है, जिसका नाम है “Username Keys” इस फीचर के दो हिस्से हैं पहला है यूजरनेम, जो फोन नंबर शेयर किए बिना लोगों से जुड़ने की सुविधा देगा। यानी अब अगर कोई यूजर किसी से चैट करना चाहता है, तो वह अपना नंबर न देकर सिर्फ अपना यूजरनेम शेयर कर सकेगा। यह फीचर Telegram की तरह काम करेगा, जहां यूजरनेम के जरिए किसी को सर्च कर चैट शुरू की जा सकती है।

पहली बार मैसेज भेजने पर लगाम लगेगी

इस नए फीचर का दूसरा हिस्सा है Username Key, जो एक चार अंकों का PIN कोड होगा। अगर कोई यूजर किसी नए व्यक्ति से मैसेज लेना चाहता है, तो उसे अपनी यूजरनेम के साथ-साथ यह PIN भी शेयर करना होगा। बिना इस Key के कोई अनजान व्यक्ति यूजर को मैसेज नहीं भेज पाएगा। यह सुविधा विशेष रूप से अनचाहे और स्पैम मैसेज को रोकने में मदद करेगी। हालांकि जिन लोगों के साथ पहले से चैटिंग हो रही है या जिनके पास यूजर का फोन नंबर है, उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

iOS में Meta AI वॉइस चैट का विस्तार

इस नई प्राइवेसी सुविधा के साथ-साथ WhatsApp ने एक और बड़ी अपडेट की तैयारी की है। कंपनी अब Meta AI वॉइस चैट फीचर को iOS ऐप में भी लाने जा रही है। पहले यह फीचर केवल Android यूजर्स के लिए था, लेकिन अब iOS के बीटा वर्जन 25.21.10.76 में इसे देखा गया है। इसके तहत यूजर वॉयस के जरिए Meta AI चैटबॉट से दो-तरफा बातचीत कर सकेंगे। इससे चैटिंग और सर्चिंग एक्सपीरियंस और ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा।

कब मिलेगा यह फीचर और क्यों है खास

WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp का नया फीचर Username Keys अभी सिर्फ बीटा वर्जन में दिखा है, जिसका नाम है Android बीटा वर्जन 2.25.22.9, अभी ये सभी लोगों के लिए नहीं आया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में टेस्टिंग के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से आप तय कर सकेंगे कि कौन आपसे WhatsApp पर बात कर सकता है और कौन नहीं। इसका मतलब यह है कि अब आपको हर किसी को अपना मोबाइल नंबर देने की जरूरत नहीं होगी। आप सिर्फ अपना Username शेयर कर सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि उनका नंबर हर किसी के पास हो। साथ ही iPhone यूजर्स के लिए Meta AI वॉइस चैट का नया फीचर भी आ रहा है, जिससे उन्हें WhatsApp पर बात करने का एक स्मार्ट और नया तरीका मिलेगा।