
Westinghouse ने भारत में नई टीवी रेंज लॉन्च कर दी है। Westinghouse W2 सीरीज के तहत कंपनी ने 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। वहीं, Westinghouse Quantum सीरीज के तहत 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। कंपनी ने टीवी के लिए Amazon India के साथ कॉलेब्रेशन किया है। भारत में Amazon Prime Day सेल 14 जुलाई से शुरू होगी, जो कि 16 जुलाई तक चलेगी। सेल के दौरान ग्राहक इन नए स्मार्ट टीवी को डिस्काउंटेड कीमतों में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जु़ड़ी सभी डिटेल्स।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने दो सीरीज की टीवी रेंज पेश की है। Westinghouse W2 सीरीज टीवी रेंज की बात करें, तो 32 इंच मॉडल की कीमत महज 10,499 रुपये है। 40 इंच मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है और 43 इंच मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर 4K Quantum सीरीज के 50 इंच 4K मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 55 इंच 4K मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है।
-32 इंच HD डिस्प्ले और 40 इंच व 43 इंच का FHD डिस्प्ले
-Realtek प्रोसेसर
-1GB RAM
-8GB स्टोरेज
-Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
-36W स्पीकर्स
इन Android TV में 32 इंच HD डिस्प्ले और 40 इंच व 43 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है। टीवी के किनारे भी काफी पतले हैं। ये टीवी Realtek प्रोसेसर से लैस हैं, जिनके साथ 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है। ये टीवी Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। ऑडियो के लिए कंपनी ने इन टीवी में 36W स्पीकर्स दिए हैं, जिनके साथ surround साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। टीवी के साथ वॉइस इनेबल रिमोट कंट्रोल दिया जाता है, जिसमें Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot शॉर्टकट की दी गई है।
-50 इंच और 55 इंच 4K डिस्प्ले
-MT9062 प्रोसेसर
-2GB RAM
-16GB स्टोरेज
-48W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स
-DTS TruSurround टेक्नोलॉजी
-Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम
यह Google TV मॉडल्स हैं, जिनमें 50 इंच और 55 इंच 4K डिस्प्ले मिलता है। इन टीवी में भी पतले किनारे दिए गए हैं। टीवी में HDR 10+ सपोर्ट भी दिया गया है। ये टीवी MT9062 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। ऑडियो के लिए कंपनी ने इन टीवी में 48W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स दिए हैं, जिनके साथ DTS TruSurround टेक्नोलॉजी मिलती है। टीवी के साथ वॉइस इनेबल रिमोट कंट्रोल दिया गया है, जिसमें Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot शॉर्टकट की दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language