comscore

Vu 4K Glo QLED TV 2025 सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर

Vu 4K Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) Series को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इन टीवी में गूगल टीवी ओएस के साथ-साथ कई साउंड मोड और QLED टेक वाली स्क्रीन दी गई हैं।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2025, 02:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vu 4K Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक की स्क्रीन साइज वाले टीवी शामिल हैं। इन सभी टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए A+ ग्रेड Glo पैनल दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके साथ टीवीज में गूगल टीवी ओएस, वॉइस असिस्टेंट और सिनेमा जैसे कई मोड्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं नई टीवी सीरीज की कीमत और फीचर्स की डिटेल… news और पढें: Vu Vibe DV 4K QLED टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज में लॉन्च, कीमत 26999 से शुरू

ऐसे हैं सीरीज के फीचर्स

Vu 4K Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को शामिल किया गया है। इनमें 4के QLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल और ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसको Dolby Vision, HDR10 और HLG का सपोर्ट मिला है। news और पढें: Diwali 2024: इस दिवाली सस्ते में खरीदें 75 इंच के टीवी, मिल रहा 5 हजार तक का तगड़ा Discount

स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए वीयू के स्मार्ट टीवी में 1.5 GHz का VuON AI प्रोसेसर और AI Upscaling का सपोर्ट दिया गया है। इस लाइनअप में आने वाले टीवी में 24W वॉट के 2 स्पीकर मिलते हैं। इनको Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, ऑटो वॉल्यूम कंट्रोल और Equalizer जैसे फंक्शन दिए गए हैं। news और पढें: Vu GloLED TV (2025) Edition टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत

अन्य डिटेल

ये स्मार्ट टीवी क्रोमकास्ट से लैस Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें ब्लूटूथ, वॉइस असिस्टेंट, पिक्चर, सउंड, क्रिकेट और सिनेमा मोड दिया गया है। इन टीवी में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब भी मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से सभी स्मार्ट टीवी में एप्पल एयर प्ले के साथ-साथ होमकिट, ब्लूटूथ, डुअल बैंड वाई-फाई, लैन, कैमरा सपोर्ट, 2 यूएसबी, 3 एचडीएमआई, हेडफोन जैक और Ethernet दिया गया है। इसके साथ लो-ब्लू लाइट, Parental कंट्रोल, किड्स मोड और म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा दी गई है।

कीमत और उपलब्धता

  • 43 इंच (43GLOQLED25) कीमत, 24,990 रुपये
  • 50 इंच (50GLOQLED25) कीमत, 30,990 रुपये
  • 55 इंच (55GLOQLED25) कीमत, 35,990 रुपये
  • 65 इंच (65GLOQLED25) कीमत, 50,990 रुपये
  • 75 इंच (75GLOQLED25) कीमत, 64,990 रुपये

खबर में ऊपर बताए गए सभी स्मार्ट टीवी को Amazon, Flipkart और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।