comscore

12GB RAM और दमदार प्रोसेसर से लैस होगा Vivo Y78+ 5G, जल्द देगा मार्केट में दस्तक

Vivo Y78+ 5G को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस 12GB RAM के साथ आएगा और इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2023, 06:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y78+ 5G को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग फोन में 12GB RAM दी जा सकती है।
  • अपकमिंग मोबाइल की कीमत 30 हजार से कम होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन कंपनी Vivo वाय-सीरीज के नए डिवाइस Vivo Y78+ 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इस ही बीच अपकमिंग मोबाइल को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर का पता चला है। आपको बता दें कि वाय 78 प्लस को गीकबेंच से पहले भी कई सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा जा चुका है। news और पढें: Vivo Y78+ 5G फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

12GB RAM से लैस होगा फोन

माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2271A का साथ अवेलेबल है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 चिपसेट और 12GB रैम के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: Vivo X Flip और Vivo X Fold 2 के साथ आज लॉन्च हो सकता है Vivo Y78+ फोन, फीचर्स लीक

इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। पिछली लिस्टिंग की मानें, तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। news और पढें: Vivo Y78+ 5G जल्द होगा लॉन्च, NCC पर हुआ लिस्ट

वेबसाइट पर मिले इतने प्वाइंट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीवो वाय 78 प्लस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 670 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1976 प्वाइंट मिले हैं।

कब हो सकता है लॉन्च और कितनी होगी कीमत

वीवो की ओर से अभी तक Y78+ 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को जून में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार से कम होने की संभावना है।

Vivo T2 5G की डिटेल

याद दिला दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo T2 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस बजट सेगमेंट के मोबाइल में 6.38 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले और Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।