
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2023, 07:50 PM (IST)
Vivo X90 सीरीज भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Vivo X90 और Vivo X90 Pro दस्तक देंगे। लॉन्चिंग से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक में कीमत के साथ-साथ स्मार्टफोन के RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स की भी जानकारी सामने आ गई है। बता दें, भारत से पहले यह सीरीज पिछले साल नवंबर में चीन में दस्तक दे चुकी है। भारत में लॉन्च के बाद इनकी सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इनकी लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स। और पढें: Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन 10 स्मार्टफोन में मिलता है बेहतरीन कैमरा
Thetechoutlook की लेटेस्ट रिपोर्ट में Vivo X90 सीरीज की कीमत की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में Vivo X90 फोन 2 वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये होगी। वहीं, इसका एक 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी दस्तक देगा, जिसकी कीमत 63,999 रुपये होगी। वहीं, दूसरी ओर Vivo X90 Pro फोन सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश होगा, जिसकी कीमत 84,999 रुपये होगी। और पढें: 10 हजार रुपये कम हुई Vivo X90 Pro की कीमत, जानें नए दाम
आपको बता दें, पिछले साल Vivo X80 सीरीज में Vivo X80 फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, प्रो वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये थी।
वीवो के इन स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबल और चीनी बाजार में पेश किया जा चुका है। Vivo X90 के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ दस्तक देगा। इसमें एक पंच होल कटआउट मिलेगा। यह डिस्प्ले HDR10+ का डिस्प्ले दिया है।
वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। इसके लिए इन दोनों स्मार्टफोन में वेपर कूलिंग फीचर मिलता है। फोन में 4,810mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
Vivo X90 Series के दोनों मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo X90 में 50MP का Sony IMX866 मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, Vivo X90 Pro में 50MP का 1 इंच Sony IMX989 सेंसर मिलता है। इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ये दोनों डिवाइसेज V2 ISP चिप के साथ आते हैं। ये डिवाइसेज Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करते हैं।