Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 01, 2025, 10:56 AM (IST)
Vivo X200s को इस महीने ग्लोबली लॉन्च किया जाना है। इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। अब फोन के कलर का पता चला है। साथ ही, रेंडर यानी फोटो भी लीक हुई है। इनसे हैंडसेट का डिजाइन रिवील हुआ है। आइए जानते हैं कलर और देखते हैं पहली झलक… और पढें: Vivo X200s और Vivo X200 Ultra से इस दिन उठेगा पर्दा, मिलेंगे शानदार फीचर्स
पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Vivo X200s स्मार्टफोन Soft Purple और Mint Blue कलर में आएगा। रेंडर को देखने से पता चलता है कि डिवाइस में फ्लैट डिस्प्ले है और इसके बेजल बहुत पतले हैं। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। और पढें: Vivo X200s, Vivo Pad5 Pro और Vivo Pad SE को किया टीज, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 200एस में पावर के लिए MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का BOE Q10 डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। घंटों काम करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। और पढें: Vivo X200S का ऐसा होगा डिजाइन, सामने आई फोन की फोटो
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है, जो 3एक्स जूम से लैस होगा। इसकी कीमत 65 हजार के आसपास रखी जाने की संभावना है।
बता दें कि वीवो एक्स 200एस के अलावा Vivo X200 Ultra को भी इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में नया कैमरा बटन मिल सकता है, जो इस समय आईफोन 16 प्रो मैक्स में है। हैंडसेट में VS1 और V3+ में इमेज चिप दी जाएगी। साथ ही, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिल सकती है।
इस स्मार्टफोन में भी एक्स200एस के समान 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए जाएंगे।