03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo का फोन लॉन्च से पहले इस साइट पर हुआ लिस्ट, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक

Vivo X100S को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस स्मार्टफोन से संबंधित कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब मोबाइल फोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। आइए जानते हैं डिटेल।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2024, 12:17 PM IST

Vivo X100 New (4)

Story Highlights

  • Vivo X100S लॉन्च होने वाला है
  • फोन की अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं
  • अब अपकमिंग डिवाइस को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है

Vivo ने X सीरीज को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस लाइनअप के तहत Vivo X100 और Vivo X100 Pro को उतारा गया। अब स्मार्टफोन ब्रांड इस सीरीज में नया फोन जोड़ने की योजना बना रही है, जिसका नाम Vivo X100S है। इससे जुड़ी अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। इस अपकमिंग हैंडसेट को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर और फास्ट चार्जिंग का पता चला है। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3सी लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo X100S का मॉडल नंबर V2359A है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि अपकमिंग डिवाइस ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और Titanium कलर ऑप्शन में मिलेगा।

स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले की बजाय फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर और Mali-G720 GPU मिलेगा। यह फोन 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।

OS, बैटरी और अन्य स्पेक्स

Vivo X100S लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है। फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

संभावित लॉन्चिंग और कीमत

वीवो की तरफ से अभी तक एक्स100एस की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे अप्रैल के मध्य या फिर अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी 35 से 40 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।

TRENDING NOW

Vivo X100 की डिटेल

वीवो एक्स 100 फोन की बात करें, तो इसकी कीमत 63,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर है। इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Zeiss द्वारा तैयार किया गया 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language