comscore

भारत में इस तारीख को लॉन्च हो सकता है Vivo X Fold 5, Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Vivo X Fold 5 की लॉन्च डेट को लेकर एक नई लीक सामने आई है, जिससे पता चला है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन का फोल्ड होने वाला डिजाइन काफी शानदार है और यह सीधे तौर पर Samsung को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 20, 2025, 02:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो टेक्नोलॉजी और लग्जरी दोनों का जबरदस्त हो, तो Vivo X Fold 5 आपके लिए एकदम सही चॉइस बन सकता है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन ना सिर्फ दिखने में शानदार है बल्कि फीचर्स के मामले में भी टॉप क्लास है। चीन में इसकी लॉन्चिंग की तारीख तय हो चुकी है और अब भारत में भी यह जल्दी ही धमाकेदार एंट्री करने वाला है। Vivo X Fold 5 का प्रीमियम डिजाइन सीधे Samsung जैसे ब्रांड्स को चुनौती देनें वाला है। आइए जानते हैं कब होगा ये फोन लॉन्च, क्या होंगे इसके फीचर्स। news और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स

कब होगा भारत में लॉन्च?

Vivo का नया फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 अब लॉन्च होने वाला है। यह फोन 25 जून को चीन में सबसे पहले लॉन्च होगा। वहीं भारत में भी इसके आने की खबर पक्की मानी जा रही है। 91 Mobiles के अनुसार, यह फोन भारत में 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लॉन्च हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि Vivo X Fold 5 को हाल ही में भारत के BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसका मतलब है कि कंपनी भारत में इसे लॉन्च करने की तैयारी में है। news और पढें: Vivo X Fold 5 फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कितने mAh की होगी इस फोल्डेबल फोन की बैटरी

Vivo X Fold 5 को लेकर बताया गया है कि इसमें 6000mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फीचर इसे अब तक के फोल्डेबल फोन में सबसे पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाला फोन बना देता है। कंपनी ने इसमें अपनी 4th Gen की सिलिकॉन-कार्बन एनोड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसमें 12% तक सिलिकॉन कंटेंट है। इसकी वजह से इतनी बड़ी बैटरी को भी स्लिम बॉडी में फिट किया गया है। news और पढें: 14 जुलाई को लॉन्च होंगे Vivo X Fold 5 और X200 FE, मिलेंगे दमदार कैमरे और बैटरी

कितना सिल्म होगा इस फोन का डिजाइन

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Vivo X Fold 5 पुराने Vivo X Fold 3 Pro से करीब 2mm पतला और 20 ग्राम हल्का होगा। इसका मतलब है कि ये फोन पहले से ज्यादा स्लिम और हल्का होगा। ये सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि मजबूती में भी जबरदस्त है। इसमें IPX8, IPX9 और IPX9+ जैसी वॉटरप्रूफ रेटिंग मिली है, जिससे यह फोन 3 मीटर गहरे पानी में भी खराब नहीं होगा। साथ ही इसमें IP5X डस्टप्रूफ रेटिंग भी है यानी इसमें धूल भी नहीं जाएगी जो एक फोल्ड होने वाले फोन के लिए बहुत बड़ी बात है।

कैमरा, डिस्प्ले और कलर्स

कैमरे की बात करें तो Vivo X Fold 5 में Zeiss लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। फोन में 8T LTPO पैनल मिलेगा, जो प्राइमरी और कवर दोनों डिस्प्ले पर होगा। इसकी डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और हाई PWM डिमिंग रेट के साथ आएगी। यह फोन ग्रीन, टाइटेनियम और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। कुल मिलाकर Vivo X Fold 5 एक प्रीमियम फोल्डेबल है जो डिजाइन, बैटरी, कैमरा और मजबूती में Samsung जैसे सभी बड़े ब्रांड्स को टक्कर देगा।