comscore

14 जुलाई को लॉन्च होंगे Vivo X Fold 5 और X200 FE, मिलेंगे दमदार कैमरे और बैटरी

Vivo एक बार फिर नया धमाकेदार मोबाइल ला रहा है। 14 जुलाई को दो नए फोन लॉन्च होंगे Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE। इन फोन में बढ़िया कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी और नए-नए फीचर्स मिलेंगे। ये फोन दिखने में भी शानदार होंगे और चलाने में भी।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 03, 2025, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Vivo X Fold 5 फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo ने Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE की भारत में लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया हैये दोनों फोन भारत में 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगेइन फोनों को Vivo India की वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदा जाएगाVivo X Fold 5 को भारत में Titanium Grey कलर में लॉन्च किया जाएगा, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका एक White कलर वेरिएंट भी भारत मेंसकता हैवहीं Vivo X200 FE को Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey जैसे कलर्स में पेश किया जाएगा news और पढें: Vivo X Fold 5 की भारत में एंट्री जल्द, लॉन्च डेट लीक, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Vivo X Fold 5 की खासियतें

डिजाइन और स्टाइल

बुक-स्टाइल फोल्डेबल: यह ऐसा फोन है जिसे किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है, जिससे यह बड़ी स्क्रीन और कॉम्पैक्ट साइज दोनों का फायदा देता है news और पढें: भारत में इस तारीख को लॉन्च हो सकता है Vivo X Fold 5, Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा लाइट: इसका मतलब है कि यह फोन बहुत पतला और हल्का होगा, जिससे इसे हाथ में पकड़ना और जेब में रखना आसान होगा

कैमरा सेटअप

50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा

  • यह कैमरा बहुत साफ और डिटेल में फोटो खींचता है
  • f/1.57 अपर्चर से लो-लाइट (कम रोशनी) में भी बेहतर फोटो आएंगे
  • OIS से फोटो और वीडियो लेते समय हाथ कांपे तो भी इमेज ब्लर नहीं होगी

50MP Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा

  • यह जूम करने के लिए होता है, जिससे दूर की चीजें भी साफ दिखाई देंगी
  • f/2.55 अपर्चर से अच्छे बैकग्राउंड ब्लर वाले पोर्ट्रेट फोटो मिलते हैं

50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा

  • यह कैमरा बड़े एंगल की फोटो लेता है, जैसे ग्रुप फोटो या लैंडस्केप
  • f/2.05 अपर्चर से वाइड शॉट भी ब्राइट और क्लियर आते हैं

बैटरी और चार्जिंग

6000mAh बैटरी: एक बार चार्ज करने के बाद फोन पूरे दिन या उससे ज्यादा भी आराम से चलेगा, खासकर अगर आप वीडियो, गेमिंग या मल्टीटास्किंग करते हैं

80W फास्ट चार्जिंग: बहुत कम समय में फोन फुल चार्ज हो जाएगा, जिससे बार-बार चार्जर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी

Vivo X200 FE की खासियतें

दूसरी ओर Vivo X200 FE में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हैइस फोन में भी Zeiss-ब्रांडेड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैइस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलेगाइसकी बैटरी 6500mAh की होगी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैयह फोन 7.99mm पतला है और वजन लगभग 186 ग्राम होगा

फीचर्स और उम्मीदें

Vivo के ये दोनों स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ भारत में ग्राहकों को एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैंखासकर Zeiss कैमरा टेक्नोलॉजी और दमदार प्रोसेसर इन फोनों को और भी खास बनाते हैंX Fold 5 उन लोगों के लिए है जो फोल्ड होने वाला फोन इस्तेमाल करना चाहते हैंवहीं, X200 FE ऐसा फोन है जो महंगे फ्लैगशिप फोनों को कड़ी टक्कर दे सकता हैX200 FE को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई हैअब देखना ये है कि Vivo के ये दोनों फोन भारत में लोगों को कितने पसंद आते हैं