08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X Fold 3 Pro की रैम और स्टोरेज लॉन्च से पहले लीक, कीमत भी आई सामने

Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की रैम और स्टोरेज लीक हो गई है। इसकी प्राइसिंग डिटेल भी सामने आई है। नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2024, 06:44 PM IST

vivo (5)

Story Highlights

  • Vivo X Fold 3 Pro अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है
  • इस फोन का डिजाइन टीज किया जा चुका है
  • अब स्मार्टफोन की कीमत और रैम व स्टोरेज लीक हो गई है

Vivo X Fold 3 Pro अगले हफ्ते 26 मार्च को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। इस फोल्डेबल फोन के डिजाइन को ऑफिशियली टीज किया जा चुका है। माना जा रहा है कि यह सबसे पतला और हल्का हैंडसेट होगा। अब इस फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे स्मार्टफोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज का पता चला है। इससे पहले भी कई लीक्स सामने आई थी, जिनसे डिवाइस के अन्य फीचर्स की जानकारी मिली।

संभावित कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

गैजेट 360 की रिपोर्ट में बताया गया कि टिप्सटर Anvin का कहना है कि Vivo X Fold 3 Pro को दो स्टोरेज ऑप्शन 16GB + 512GB और 16GB + 1TB में पेश किया जाएगा। इसके वेरिएंट्स की कीमत 13,999 चीनी युआन (करीब 1,61,700 रुपये) और 14,999 चीनी युआन (करीब 1,73,200 रुपये) रखी जा सकती है। हालांकि, इस फोन की असल प्राइसिंग की डिटेल लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

दो कलर ऑप्शन में होगा अवेलेबल

पिछले दिनों आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo X Fold 3 Pro को ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है। इसमें क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिल सकता है। इसकी आउटर स्क्रीन का साइज 6.7 इंच होगा, जबकि इनर डिस्प्ले 7.3 इंच का हो सकता है।

अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरीस्कोप सेंसर मौजूद होगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

अन्य डिटेल

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 5,500mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 120W वायर और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें डुअल सिम, ऑडियो जैक, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

TRENDING NOW

हाल ही में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G

बता दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo T3 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का एचडी AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिप के साथ-साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी, 8GB रैम, 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language