
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 06, 2023, 01:06 PM (IST)
प्रतिकात्मक तस्वीर
Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी Vivo X Fold 3 सीरीज को लाने की तैयारी कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo X Fold 3, Vivo X Fold 3 Pro और Vivo X Flip 2 फोन ला सकती है। टिप्सटर ने Vivo X Fold 3 Pro फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक की है। लीक की मानें, तो यह फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 24GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलने की संभावना है। वहीं, Vivo X Fold 3 फोन में कंपनी 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दे सकती है। और पढें: 50MP कैमरा, 16GB RAM और 5700mAh बैटरी वाले Vivo X Fold 3 Pro 5G पर 16 हजार का Discount, जानें Offer
Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक के मुताबिक वीवो का यह अपकमिंग फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस चिपसेट में एक Cortex X4 कोर की स्पीड 3.3GHz होगी, वहीं 3 Cortex-A720 कोर की स्पीड 3.15GHz होगी। 2 Cortex-A720 कोर की स्पीड 2.96GHz की और 2 Cortex-A520 कोर की स्पीड 2.26GHz होगी। और पढें: 16GB RAM, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5700mAh बैटरी वाले Vivo X Fold 3 Pro 5G पर तगड़ा Disocunt, पाएं ऑफर
इसके अलावा, टिप्सटर ने कहा है कि इस फोल्डेबल फोन में 24GB RAM और 1TB स्टोरेज होने वाली है। वहीं, दूसरी ओर Vivo X Fold 3 फोन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। प्रो मॉडल अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हो सकता है। हालांकि, टिप्सटर ने यह साफ नहीं किया है कि यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर बाहरी डिस्प्ले पर मौजूद होगा या फिर इंडर डिस्प्ले पर। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स को कंपनी अगले साल 2024 में लॉन्च करेगी।
Vivo X Fold 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 8.03 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 1916 x 2160 पिक्सल रेजलूशन दिया गया है। वहीं, डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1800 Nits की है। इस फोन में 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा कवर डिस्प्ले और 16MP का दूसरा फ्रंट कैमरा इनर डिस्प्ले पर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,800mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।