Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 04, 2025, 01:28 PM (IST)
Vivo V50 स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। कंपनी ने फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Vivo India और Flipkart साइट पर लाइव कर दी है। यहां फोन के ज्यादातर फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। यह फोन 6000mAh दमदार बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, जंबो बैटरी होने के बावजूद यह फोन काफी पतला होने वाला है। इसके अलावा, फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
फोन की बात करें, तो Vivo India वेबसाइट पर Vivo V50 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। अभी भी यह स्मार्टफोन Coming Soon टैग के साथ टीज किया जा रहा है। लीक्स की मानें, तो यह फोन भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होगा। और पढें: Vivo V60e पर मिल रही धमाकेदार डील, सिर्फ 1633 रुपये महीना देकर बनाएं अपना
Discover a new way of seeing the world and capturing your cherished moments. The new vivo V50 is here to elevate portrait photography for you. Coming soon.#vivoV50 #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/Us4tBPEezT
— vivo India (@Vivo_India) February 4, 2025
Vivo V50 फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए फोन का डिजाइन, फीचर्स व कलर ऑप्शन लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। डिजाइन की बात करें, तो यह फोन Vivo V40 की तरह की है। फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें कैमरा सेटअप सर्कुलर रिंग के अंदर है। यह फोन Rose Red, Titanium Grey और Starry Blue कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
फीचर्स की बात करें, तो वीवो का यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमर सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दस्तक देगा।
इसके अलावा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलेगी। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी।