
Vivo V27 सीरीज हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डिटेल, कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। कुछ समय में जानकारी मिली थी कि यह फोन कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आएगा। साथ ही यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें नया MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Vivo V27 सीरीज भारत में अगले महीनें यानी मार्च में लॉन्च होगी। इसके अलावा, फोन की कीमत भारत में 35,000 रुपये के आसापास होगी। माना जा रहा है कि Vivo V27 के बेस मॉडल की कीमत 35,000 रुपये होगी, जबकि Vivo V27 Pro फोन 40,000 रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन की सेल Flipkart के माध्यम से उपलब्ध होगी।
रिपोर्ट में सोर्स का हवाला देते हुए यह भी बताया गया है कि यह फोन फ्लैगशिप Mediatek चिपसेट से लैस होगा। साथ ही में इस फोन में फ्लैगशिप Sony IMX कैमरा सेंसर्स और कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।
रिपोर्ट की मानें, तो वीवो वाई27 फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि प्रो वेरिएंट MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस होगा। दोनों ही फोन दो वेरिएंट्स में दस्तक दे सकते हैं। इनमें 8GB RAM +128GB स्टोरेज और 12GB RAM +256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल होंगे। जैसे कि हमने बताया फोन के बैक पर कलर चेंजिंग बैक पैनल मिलेगा। इनमें ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे।
बता दें, हाल ही में यह सीरीज गीकबेंच लिस्टिंग पर स्पॉट की गई थी। लिस्टिंग में वीवो का स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2246 के साथ देखा गया है। सामने आए फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 12GB RAM का सपोर्ट मिलेगा और यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर की भी डिटेल मिली है। इसे MT6886V प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है यानी यह फोन MediaTek के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language