
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2024, 05:16 PM (IST)
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन 12 सितंबर यानी कल भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कई फीचर्स और प्राइज रेंज रिवील कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 1.5K का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5,500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 5500mAh की दमदार बैटरी वाले Vivo T3 Ultra की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart GOAT Sale का जंबो ऑफर
Vivo T3 Ultra फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart और कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। साथ ही फोन की प्राइज रेंज भी कंपनी ने रिवील कर दी है। वहीं, अब कंपनी ने फोन की प्राइज रेंज भी रिवील कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 33,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह फोन भारत में 12 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। और पढें: 80W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo T3 Ultra पर बड़ी छूट, 7 हजार सस्ते में खरीदें
फीचर्स की बात करें, तो Vivo T3 Ultra फोन 6.78 इंच का AMOLED 1.5K डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM व 256GB की स्टोरेज शामिल होगी। फोन की रैम को 24GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।