comscore

8GB RAM और दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा Vivo T2, गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट

Vivo T2 स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग की मानें, तो अपकमिंग डिवाइस में 8GB RAM दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 10, 2023, 02:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo T2 स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाएगा।
  • यह अपकमिंग डिवाइस 8GB RAM से लैस हो सकता है।
  • वीवो के फोन की कीमत 16 से 20 हजार के बीच होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo भारतीय बाजार में T1 सीरीज के कई स्मार्टफोन उतार चुकी है। इनमें Vivo T1 Pro, T1 4G और T1 5G है। अब कंपनी टी 1 सीरीज के स्कसेसर Vivo T2 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। इस ही बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसकी रैम और प्रोसेसर का पता चला है। आइए जानते हैं… news और पढें: 64MP कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Vivo T2 Pro 5G को मात्र 844 रुपये में लाएं घर, जानें क्या है Offer

मिल सकती है 8GB RAM

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T2 गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर V2222 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो डिवाइस में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स का भी सपोर्ट मिल सकता है। news और पढें: 64MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Vivo T2 5G पर छप्परफाड़ ऑफर, कौड़ियों के दाम में लाएं घर

प्रोसेसर और रैम के अलावा लिस्टिंग से फोन के डिस्प्ले का भी पता चला है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन Full HD+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा और इसके फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप नॉच कैमरा दिया जा सकता है।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

वीवो ने अभी तक Vivo T2 की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। मगर अब तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि अगामी स्मार्टफोन को मार्च की शुरुआत में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 16,000 से 20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।

जल्द लॉन्च होगा यह डिवाइस

वीवो टी 2 के अलावा Vivo Y100 को भी ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है। इस फोन का टीजर भी जारी हो गया है, जिससे पता चला है कि यह दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इससे फोन के फीचर या लॉन्च डेट का पता नहीं चला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वाय 100 स्मार्टफोन को फरवरी के अंत में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 27 हजार के आसपास रखी जा सकती है। वहीं, अपकमिंग मोबाइल फोन में AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 900 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।