
Vi (Vodafone Idea) ने देश में 5G रोल आउट करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल अक्टूबर में देश में 5G सेवा की शुरुआत होने के बाद दोनों लीडिंग प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Jio और Airtel ने 500 से ज्यादा शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। Vi इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों से पीछे रह गई है, जिसका मुख्य कारण कंपनी की वित्तीय हालत है। वोडाफोन-आइडिया पर बहुत कर्ज है, जिसकी वजह से कंपनी 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन में भी कम स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। पिछले बकाया को खत्म करने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।
कंपनी ने अपने हाल के FY23 के एनुअल रिपोर्ट में बताया है कि 5G रोल आउट करने और उसकी लाइव टेस्टिंग के लिए OEM यानी ऑरिजिनल इक्वीपमेंट मेकर्स के साथ बातचीत करनी शुरू कर दी है। Vi के चेयरमैन रविंदर टक्कर ने कहा है कि कंपनी अपनी 4G कवरेज को अपग्रेड करने और 5G लॉन्च करने के लिए तत्पर है। कंपनी अभी भी 4G कवरेज को बेहतर बनाने के लिए लगातार इन्वेस्ट करती रहेगी। खास तौर पर देश के 17 प्रायरिटी वाले टेलीकॉम सर्किल में 5G सर्विस को फंड रेज करने के बाद लॉन्च किया जाएगा।
पिछले दिनों हुए एक इन्वेस्टर्स समिट में Indus Towers के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विकास पोद्दार ने कहा है कि Vi ने अब अपने मौजूद मंथली चार्जेज का 100 प्रतिशत भुगतान करना शुरू कर दिया है, लेकिन कंपनी अपने पिछले बकाया को बिना फंड रेज किए क्लियर नहीं कर पाएगी। इस समय वोडाफोन-आइडिया पर करीब 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जो कंपनी के रेवेन्यू का करीब 40 प्रतिशत है। कंपनी इन्वेस्टर्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये का फंड रेज करने का प्रयास कर रही है।
5G रोल आउट करने से पहले Vi ने यूजर्स के लिए कई डिजिटल सर्विसेज लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने FY2023 के एनुअल रिपोर्ट में कहा कि Vi अलग-अलग कैटेगरीज में डिजिटल सर्विसेज ऑफर करेगी, जिनमें लाइव टीवी, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, वीडियोज, गेमिंग, एजुकेशन, स्कीलिंग और हेल्थ आदि शामिल हैं। ये सभी सर्विसेज कंपनी के MyVi मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स को मिलेंगी।
वोडाफोन-आइडिया भी Airtel और Jio की तरह डिजिटल कम्युनिटी को बढ़ाने की तैयारी में है। इसके जरिए कंपनी को डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स से पैसे जमा करने में मदद मिलेगा। कंपनी अपनी डिजिटल सर्विसेज को मोनेटाइज करने की तैयारी में है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language