
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 14, 2025, 06:32 PM (IST)
URBAN Wireless ANC Headphone HX30 भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए नए हेडफोन्स को भारत में पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो यह वायरलेस ओवर-द-ईयर हेडफोन Hybrid Active Noise Cancellation के साथ आते हैं। इसके अलावा, शानदार स्टूडियो क्वालिटी एचडी साउंड आउटपुट के लिए हेडफोन्स में एडवांस लेवल के AI audio ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह हेडफोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं, जो बजट रेंज के अंदर प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी वाले हेडफोन्स खरीदना चाहते हैं। यहां जानें हेडफोन की कीमत, उपलब्धता और सभी फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 30,000mAh बैटरी वाला पावरबैक, स्मार्टफोन-लैपटॉप-टैबलेट एक-साथ होंगे चार्ज
कंपनी ने URBAN Wireless ANC Headphone HX30 को महज 1,999 रुपये की कीमत में स्पेशल लॉन्च किया है। इन हेडफोन्स की सेल कंपनी की साइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, इन्हें ऑफलाइन स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। और पढें: URBAN Genesis स्मार्टवॉच BT कॉलिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इन हेडफोन्स में 44mm ड्राइवर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा, इसमें एडवांस ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे। साथ ही हेडफोन में Hybrid ANC (Active Noise Cancellation) का सपोर्ट मिलता है, यह ANC हेडफोन में 32dB तक के बाहरी शोर को आने से रोकते हैं। ऐसे में आप जिम के शोर से लेकर मार्केट के शोर के बीच तक में एक शांत म्यूजिक एक्सपीरियंस ले सकेंगे। और पढें: URBAN Onyx Smartwatch Review: दिखने में खूबसूरत... लेकिन क्या पैसा वसूल है यह स्मार्टवॉच?
हेडफोन में ANC को डेडिकेटेड बटन दिया गया है, जिसको दबाते ही आप शोर भरी जगह में एकदम शांत एक्सपीरियंस ले सकेंगे। इसके अलावा, एक क्लिक में ही ANC मोड ट्रांसपेरेंट मोड में बदल जाएगा। हेडफोन मे डुअल माइक्स दिए गए हैं, जो कि कॉलिंग के एक्सीरियंस को शानदार बनाता है।
इन हेडफोन्स में डुअल कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए आप Bluetooth 5.4 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें वायर्ड के साथ AUX मोड भी दिया गया है। इतना ही नहीं URBAN के इन हेडफोन्स में लंबी बैटरी सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये हेडफोन्स 14 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेंगे। इनमें USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इन सब के अलावा, Siri व Google Assistant के जरिए आपको हेडफोन के साथ क्विक वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है।