comscore

NPCI का नया नियम- 1 फरवरी से स्पेशल कैरेक्टर वाली UPI ID होंगी ब्लॉक, नहीं कर सकेंगे पेमेंट

UPI Special Characters: अगर आपकी UPI ID में स्पेशल कैरेक्टर्स जैसे @, !, or # आदि हैं, तो 1 फरवरी से आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकेंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2025, 09:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UPI Special Characters: डिजिटल दौर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) आम हो चुका है। हर कोई छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी पेमेंट अपने स्मार्टफोन के जरिए UPI से करता है। अगर आप भी रोजाना UPI पेमेंट करते हैं, तो आपके बड़ी खबर आ गई है। NPCI (National Payments Corporation of India) ने ऐलान किया है कि 1 फरवरी से स्पेशल कैरेक्टर वाली यूपीआई आईडी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट नहीं किया जा सकेगा। साधारण शब्दों में कहें, तो यदि आपकी यूपीआई आईडी में स्पेशल कैरेक्टर हैं, तो आप 1 फरवरी से ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

NPCI द्वारा 9 जनवरी को जारी सर्कुलर के मुताबिक, 1 फरवरी 2025 से स्पेशल कैरेक्टर से बनी UPI ID से की जाने वाली ट्रांसजेक्शन को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। अब सिर्फ अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर वाली आईडी ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे, जिसमें नंबर व अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। news और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन

स्पेशल कैरेक्टर

यदि आपकी यूपीआई आईडी में @, !, or # जैसे स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल हुआ है, तो आप भी इस नए नियम के तहत आते हैं। आपको 1 फरवरी से पहले अपनी आईडी को बदलना होगा, नहीं तो आप ऑनलाइन पेमेंट करने में सक्षम नहीं होंगे। उदाहरण के तौर पर कहें, तो यदि आपका फोन नंबर 1234567890 है और आपकी यूपीआई आईडी ICICI बैंक से लिंक है, तो आपकी यूपीआई आईडी 1234567890@okicici क्रिएट हुई होगी। इस आईडी को जाकर आपको अब एडिट करना होगा और उसमें से @ स्पेशल कैरेक्टर को हटाना होगा। ऐसे में आपकी आईडी 1234567890okicici हो जाएगी। news और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट

How to Change UPI ID

1. सबसे पहले फोन में UPI APP ओपन करें, जैसे Google Play Store।

2. इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3. अब बैंक अकाउंट पर जाएं।

4. इसके बाद बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसे आप बदलना चाहते हैं।

5. अब Manage UPI IDs वाले ऑप्शन पर जाएं।

6. इसके बाद उस आईडी पर टैप करें, जिसे आप बदलना चाहते हैं।

7. यहां आप अपनी नई यूपीआई आईडी क्रिएट कर सकते हैं।