
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 29, 2023, 12:45 PM (IST)
UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। NPCI ने सर्कुलर जारी करके इसकी जानकारी दी है। सर्कुलर में कहा है कि कस्टमर्स के लिए UPI सर्विस पहले की तरह फ्री रहेगी। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि 1 अप्रैल 2023 से UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा, जिसपर अब NPCI ने स्थिति साफ कर दी है। और पढें: WhatsApp पर आ रहा इंटरनेशनल UPI पेमेंट, PhonePe और GPay को मिलेगी टक्कर!
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 1 अप्रैल से UPI पेमेंट के नियमों में बदलाव होने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर 1.1 प्रतिशत का सरचार्ज यूजर्स को देना होगा। ऐसा होने पर GPay, PhonePe, व Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करना यूजर्स की जेब पर भारी पड़ता। हालांकि, अब NPCI ने इस खबर पर स्थिति साफ करते हुए यूजर्स को बड़ी राहत दी है। और पढें: UPI Payment feature Phones under 2000: यूपीआई पेमेंट फीचर वाले सस्ते फोन, कीमत 2000 से भी कम
NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, “UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस सर्विस है। ग्राहक और मर्चेंट हर महीने बैंक अकाउंट यूज करके 8 बिलियन (800 करोड़) से ज्यादा ट्रांजैक्शन फ्री में कर रहे हैं।” और पढें: फीचर फोन से कैसे करें UPI पेमेंट? जानें तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
ट्वीट के साथ NPCI ने एक प्रेस नोट भी शेयर किया है। इसमें भी कस्टमर्स के लिए फ्री UPI ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गई है। इसमें कहा है कि हाल ही में आई रेगुलेटरी गाइडलाइंस के मुताबिक, PPI (Prepaid Payment Instruments) वॉलेट को इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम का हिस्सा बनाने की अनुमति दी गई है। इसे देखते हुए NPCI ने PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट को इंटरऑपरेबल UPI इकोसिस्टम में शामिल कर दिया है।
इसके साथ ही PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज चार्ज की शुरुआत की गई है, जो सिर्फ PPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा। कस्टमर्स से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही, यह भी साफ किया गया है कि UPI के जरिए बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
NPCI Press Release: UPI is free, fast, secure and seamless
Every month, over 8 billion transactions are processed free for customers and merchants using bank-accounts@EconomicTimes @FinancialXpress @businessline @bsindia @livemint @moneycontrolcom @timesofindia @dilipasbe pic.twitter.com/VpsdUt5u7U— NPCI (@NPCI_NPCI) March 29, 2023
भारत में नोटबंदी के बाद से ही डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है। लोगों को UPI पेमेंट की आदत लग चुकी है। हर छोटी-बड़ी पेमेंट के लिए ग्राहक UPI का ही सहारा लेते हैं। भारत में आज के समय में शॉपिंग मॉल्स से लेकर गली की दुकान तक, हर कहीं UPI पेमेंट करना उपलब्ध हो चुका है। अब लोग कैश की जगह अपने स्मार्टफोन से UPI पेमेंट करना ही सहज लगता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू में आयोजित G20 देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स के साथ ग्लोबल इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन की मीटिंग में बताया कि भारत के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम ने गवर्नेंस को पूरी तरह से बदल दिया है। इसकी वजह से वित्तीय लेन-देन के साथ-साथ देश के लोगों की दिनचर्या आसान बन गई है।
इससे पहले लखनऊ में आयोजित G-20 देशों के अधिकारियों से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी UPI के बढ़ती लोकप्रियता की तारीफ की है। हाल ही में भारत और सिंगापुर के बीच UPI और मोबाइल नंबर के जरिए फटाफट फंड ट्रांसफर करना आसान हो गया है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सिंगापुर, नेपाल, भूटान समेत दुनिया के 33 देशों में UPI या UPI जैसा पेमेंट सिस्टम काम कर रहा है।