comscore

UIDAI ने Aadhar Card में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करना किया फ्री, जानें पूरा प्रोसेस

UIDAI ने आधार कार्ड ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करना फ्री कर दिया है। केन्द्रीय एजेंसी ने यह सुविधा लाखों आधार कार्ड धारकों को 14 जून 2023 तक के लिए किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 16, 2023, 08:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • UIDAI ने आधार कार्ड में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करना फ्री कर दिया है।
  • लाखों आधार कार्ड धारक इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
  • आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए कार्ड धारकों को पहले 25 रुपये खर्च करने पड़ते थे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhar Card) में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करना फ्री कर दिया है। यूनिक आइडेंटिफिकेसन ऑथिरिटी ने घोषणा करके बताया कि यह सु्विधा 14 जून तक सभी आधार कार्ड धारकों के लिए फ्री होगा। पहले आधार कार्ड में किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 25 रुपये का चार्ज लिया जाता था। अपने स्टेटमेंट में UIDAI ने बताया कि आधार कार्ड धारक 15 मार्च से लेकर 14 जून 2023 तक फ्री में डाक्यूमेंट में किसी भी तरह का अपडेट कर सकेंगे। news और पढें: Aadhaar Card के लिए UIDAI की चेतावनी, भूलकर भी न करें ये काम

14 जून तक फ्री रहेगी सुविधा

UIDAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि आधार कार्ड धारक अपने डॉक्यूमेंट्स को पोर्टल पर जाकर फ्री में ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। जनहित में लिया गए इस फैसले से लाखो नागरिकों को फायदा पहुंचेगा। UIDAI पोर्टल पर यह फ्री सुविधा 15 मार्च से लेकर 14 जून 2023 तक लिया जा सकेगा। news और पढें: Aadhaar card में नाम और एड्रेस बदलना है आसान, जानें क्या है तरीका

आधार कार्ड एनरॉलमेंट एंड अपडेट रेगूलेशन 2016 के मुताबिक, आधार कार्ड धारकों को एनरॉलमेंट के हर 10 साल में एक बार अपने आधार के डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करना होगा। इसके लिए कार्ड धारकों को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जैसे कि प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ अड्रेस अपलोड करना होगा ताकि उनकी पहचान और जानकारी सही रह सके।

myAadhaar पोर्टल पर डाक्यूमेंट करें अपडेट

आपको बता दें कि आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सुविधा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। अगर, कोई कार्ड धारक आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट कराते हैं तो उन्हें 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी। आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स में नाम, जन्मतिथि और पता आदि शामिल हैं। आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट समय-समय पर अपडेट करने से कार्ड धारकों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल पाती हैं और सरकार कार्ड धारकों के रिकॉर्ड को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएगी।

इस समय केन्द्र और राज्य सरकारों की 1200 से ज्यादा योजनाएं आधार कार्ड पर आधारित हैं, जिनमें योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की पहचान आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन के जरिए की जा सकती है। इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, NBFC से लेकर टेलीकॉम सर्विसेज के लिए भी आधार कार्ड के जरिए ग्राहकों की पहचान की जाती है।

आधार कार्ड में जानकारी ऐसे करें अपडेट

  • अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए myAadhaar ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड की डिटेल भरनी होगी, जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद डॉक्यूमेंट अपडेट करने का विकल्प मिलेगा।
  • जिस डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं वो दर्ज करें और सपोर्टिव डॉक्यूमेंट अपडेट करें।
  • इसे वेरिफाइड करने के 15 से 30 दिन के अंदर आपकी डिटेल ऑनलाइन अपडेट हो जाएगी। हालांकि, यह आपके द्वारा अपलोड किए गए सपोर्टिव डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन पर निर्भर करेगा।