comscore

Truecaller अचानक बंद करने जा रहा है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone यूजर्स के लिए बड़ा झटका

IPhone यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। Truecaller जल्द ही iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को पूरी तरह बंद करने जा रहा है। अगर आप भी रोज इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो 30 सितंबर से पहले जरूरी रिकॉर्डिंग सेव कर लें। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 06:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Truecaller का नया फ्री Voicemail फीचर भारत में हुआ लॉन्च, स्पैम कॉल से अब ऐसे मिलेगी निजात

Truecaller ने अपने iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने घोषणा की है कि 30 सितंबर 2025 के बाद iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी। इस खबर से कई यूजर्स हैरान हैं, खासकर वे लोग जो रोजाना इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं। Truecaller अब अपने iOS यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन भेज रहा है, जिसमें साफ कहा गया है कि अगर आपने कोई जरूरी कॉल रिकॉर्ड की है, तो उसे समय रहते डाउनलोड कर लें। news और पढें: Jio ने CNAP फीचर किया लॉन्च, अब फोन पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम

Android यूजर्स को नहीं होगा असर

यह बदलाव सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए है। Android यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पहले की तरह ही चलता रहेगा। कंपनी ने अपनी सपोर्ट वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि iOS पर यह फीचर पूरी तरह 30 सितंबर के बाद हटा दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिसमें यह साफ लिखा हैहम iPhone के लिए Truecaller में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद कर रहे हैं” news और पढें: Truecaller ने पेश किया नया फीचर, पूरे परिवार को कॉल स्कैम से करेगा सुरक्षित

रिकॉर्डिंग कैसे सेव करें, जानिए आसान तरीका

अगर आप चाहते हैं कि आपकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहे, तो Truecaller दो तरीके देता है। पहला तरीका है अपनी रिकॉर्डिंग को iCloud में सेव करना। इसके लिए Truecaller ऐप खोलें, Record टैब में जाएं, Settings आइकन पर टैप करें और Storage Preference को iCloud में बदलें। अगर iCloud का ऑप्शन नहीं दिखता है, तो iPhone की Settings में जाकर iCloud को ऑन करें और Truecaller को अनुमति दें।

दूसरा तरीका है मैन्युअल रूप से सेव करना

अगर आप खास रिकॉर्डिंग को सेव करना चाहते हैं, तो इसे मैन्युअली भी किया जा सकता है। इसके लिए Record टैब में जाकर उस रिकॉर्डिंग को बाएं तरफ स्वाइप करें और शेयर या एक्सपोर्ट आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप “Save to Files” को चुन सकते हैं या फिर रिकॉर्डिंग को सीधे Mail, Google Drive, iCloud Drive या किसी बाकी ऐप में शेयर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, हर रिकॉर्डिंग के लिए यह प्रक्रिया दोहरानी होगी। Truecaller का यह फैसला iPhone यूजर्स के लिए थोड़ा झटका जरूर है, लेकिन अगर समय रहते रिकॉर्डिंग्स को सेव कर लिया जाए, तो कोई नुकसान नहीं होगा। Apple खुद भी अपने सिस्टम में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा लाने की तैयारी में है, इसलिए हो सकता है भविष्य में यह फीचर किसी और रूप में वापस लौटे। तब तक के लिए 30 सितंबर से पहले अपनी जरूरी रिकॉर्डिंग्स सेव करना न भूलें