comscore

TRAI की सख्ती, 1 नवंबर से Airtel, Jio और Vi यूजर्स की परेशानी होगी दूर!

TRAI लगातार फेक कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाने पर काम कर रही है। इसी दिशा में 1 नवंबर से नया नियम लागू होने जा रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2024, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) लंबे समय से फेक कॉल्स और मैसेज के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। डिजिटल दौर में स्कैमर्स फेक कॉल्स व मैसेज के जरिए मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। इसी से बचने के लिए अब ट्राई 1 नवंबर से कॉलिंग और मैसेज के नियमों में अहम बदलाव करने जा रही है। अगर आप Jio, Airtel या फिर Vodafone Idea ग्राहक हैं, तो आपको इस बारे में जरूर जानकारी होने चाहिए। news और पढें: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट भारत में कब होगा शुरू? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताए देरी के कारण

रिपोर्ट्स की मानें, तो TRAI फेक कॉल्स व मैसेज पर लगाम लगाने के लिए 1 नवंबर से टेलीकॉम के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत 1 नवंबर से मैसेज ट्रैसेबिलिटी लागू की जाने वाली है। इस नई सुविधा के जरिए आपके फोन पर आने वाले फेक मैसेज की जांच की जाएगी। इस जांच के जरिए कुछ कीवर्ड्स को ढूंढा जाएगा, जिसके जरिए स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर उस मैसेज में वो कीवर्ड मिले, तो इसका मतलब यह है कि वो फेक मैसेज है। उस मैसेज के जरिए आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है। ऐसे में उन मैलसेज को ब्लॉक कर दिया जाएगा। news और पढें: Starlink लॉन्च फिर टला, सरकार ने स्पेक्ट्रम प्राइसिंग पर उठाए सवाल

AI के जरिए स्पैम कॉल्स पर लगाम

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि ट्राई ने फेक कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कुछ किया हो। इससे पहले फेक कॉल्स और मैसेज को फिल्टर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल की जानकारी दी गई थी। AI के जरिए स्पैम कॉल्स व मैसेज को फिल्टर किया जाएगा और उन पर रोक लगाया जाएगा। फिलहाल ये टूल टेस्टिंग फेज में है। उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के अंत तक जारी किया जा सकता है। news और पढें: TRAI ने सस्ते इंटरनेट के लिए पब्लिक Wi-Fi टैरिफ पर लगाया ब्रेक, अब सस्ते में मिलेगा डेटा

टेलीकॉम कंपनियों ने उठाए कदम

सिर्फ ट्राई ही नहीं बल्कि स्पैम कॉल्स से निजात दिलाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी कई जरूरी कदम उठा चुकी हैं। हाल ही में Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए AI Spam Detection सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के जरिए रियल टाइम फेक कॉल व मैसेज को डिटेक्ट किया जा सकेगा। यह सर्विस एक तरह से Truecaller ऐप के तौर पर काम करने वाली है।