Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 02, 2025, 10:43 AM (IST)
Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें देश भर के मोबाइल यूजर्स को एक नए स्कैमसे सावधान रहने के लिए कहा गया है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लाखों मोबाइल यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए चल रहे फ्री रिचार्ज ऑफर का क्लेम करने वाले घोटालों से सावधान रहने की सलाह दी है। समय के साथ-साथ भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में, एक नया स्कैम सामने आया है। इसमें स्कैमर्स लोगों को SMS भेज रहे हैं, जिसमें वे क्लेम कर रहे हैं कि मोबाइल यूजर्स यह मैसेज TRAI की तरफ से आया है। आइये, इसके बारे में जानते हैं। और पढें: TRAI का नया नियम: इंश्योरेंस कंपनियों की कॉल अब इस नंबर से ही आएंगी
TRAI ने अपने WhatsApp Community पोस्ट के जरिए इस फर्जी मोबाइल रिचार्ज स्कैम के लिए चेतावनी दी है। TRAI के अनुसार, मोबाइल यूजर्स को ऐसे SMS आ रहे हैं, जिसमें उन्हें फ्री रिचार्ज ऑफर दिया जा रहा है। ट्राई ने नोटिस जारी कर साफ किया है कि उसकी तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं आता है और यूजर्स से इन मैसेज के प्रति सावधानी बरतने का आग्रह किया है। ट्राई की मानें तो हैकर्स ऐसे मैसेज यूजर के डिवाइस को हैक करने के लिए भेजता है। ऐसा करके वे आपके बैंक अकाउंट आदि की जानकारी हासिल कर पाएंगे। और पढें: Jio और VI यूजर्स को दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, यहां लाइव हुआ CNAP फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑथेंटिक मोबाइल रिचार्ज डील्स खासतौर पर टेलीकॉम कंपनियां ऑफर करती हैं। यूजर्स किसी भी ऑफर्स की जानकारी के लिए सीधा अपने सर्विस ऑपरेटर से बात कर सकते हैं या फिर वे ऑफिशियल वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। इस तरह के मैसेज में मिल रही लिंक आदि पर क्लिक करने से बचें। इससे आपके डिवाइस में वायरस भी आ सकता है। और पढें: TRAI और DoT का बड़ा फैसला, अब हर कॉल पर दिखेगा कॉलर का नाम, फर्जी कॉल्स से मिलेगी राहत
TRAI ने इस तरह के किसी भी मैसेज की रिपोर्ट करने की सलाह दी है। आप साइबर क्राइम की वेबसाइट पर जाकर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।