comscore

Top 5 AI Image Trends of 2025: Ghibli स्टाइल से लेकर Retro Style Saree फोटो तक, इस साल इन AI ट्रेंड्स ने मचाई धूम

Top 5 AI Image Trends of 2025: साल 2025 AI के नाम रहा। इस साल कई इमेज जनरेशन टूल ट्रेंड का हिस्सा बने। यहां देखें Ghibli स्टाइल फोटो से लेकर Retro Style Saree फोटो के टॉप ट्रेंड्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2025, 07:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Top 5 AI Image Trends of 2025: साल 2025 AI का साल रहा। इस साल कई AI image जनरेशन टूल्स की धूम रही। ChatGPT के Ghibli स्टाइल फोटो से लेकर Google के Nano Banana तक इस साल कई एआई ट्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है। यहां देखें टॉप-ट्रेंड्स की लिस्टष

1. Studio Ghibli‑Style Portraits: Enchanting Fantasy Imagery

ChatGPT का Ghibli स्टाइल पोट्रेट इस साल की शुरुआत में काफी ट्रेंड में रहा। हर दूसरे शख्स ने इस ट्रेंड को फॉलो करके अपनी Ghibli स्टाइल पोट्रेट फोटो क्रिएट करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सिर्फ खुद की पोट्रेट फोटो ही नहीं बल्कि लोगों ने अपनी पसंद की फिल्म के खास सीन की भी फोटो को Ghibli स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

2. Nano Banana 3D Figurine

Ghibli के बाद Google ने Nano Banana टूल रिलीज किया। यह गूगल का एआई इमेज जनरेशन टूल है, जिसके जरिए लोग फ्री में अपनी इमेजिनेशन को टेक्स्ट में लिखकर असल रूप दे सकते हैं। 3D Figurine नैनो बनाना का सबसे पहला फेमस ट्रेंड हैं। इस ट्रेंड में आप अपनी फोटो को अपलोड करके उसे 3D मिनी अवतार में बदल सकते हैं। लोगों ने बढ़-चढ़कर ट्रेंड में हिस्सा लिया और अपनी 3D अवतार इमेज क्रिएट की।

3. Retro Saree Edits: A Vintage Glamour Revival

Google Nano Banana का दूसरा सबसे पॉपुलर ट्रेंड Retro स्टाइल Saree वाला रहा, जिसमें देशभर की लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस ट्रेंड में आप अपनी फोटो को रेट्रो स्टाइल साड़ी अवतार में बदल सकते थे। यह टूल आपकी तस्वीर को हूबहू 90s स्टाइल में बदल देता है, जो कि देखने में काफी रियलस्टिक लगता है।

4. Hug Your Younger Self

Nano Banana अगल ट्रेंड Hug Your Younger Self वाला रहा। इस ट्रेंड में एआई टूल आपको आपके ही बचपन के अवतार के साथ मिलाता है। इस तरह के ट्रेंड में हिस्सा लेने के लिए आपको दो फोटो इस टूल पर अपलोड करना होती है, जिसमें एक आपकी अभी और एक आपके बचपन की फोटो मौजूद होगी। इसके बाद आप खास प्रोम्प्ट देकर उस फोटो को एआई से इस तरह जनरेट करा सकते हैं, जैसे आप अपने ही बचपन को गले से लगा रहे हैं।

5. Festival‑Themed Portraits: Diwali, Garba, and More

Nano Banana का खुमार यहीं नहीं रूका। नैनो बनाना ट्रेंड में हिस्सा लेकर यूजर्स ने फेस्टिवल वाइव वाली तस्वीरें भी जमकर क्रिएट की। इसमें दुर्गा पूजा, दांडिया व दिवाली थीम की तस्वीरों को एआई के जरिए क्रिएट किया गया।