
Titan ने भारत में एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग वाला स्मार्टवॉच Talk S लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से ही साफ है कि इस स्मार्टवॉच में वॉइस सपोर्ट फीचर मिलेगा। टाइटन के पिछले स्मार्टवॉच की तरह ही इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है। साथ ही, यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। अपने घड़ियों के लिए पहले से ही पहचान बना चुकी कंपनी का यह स्मार्टवॉच खास तौर पर युवाओं और फिटनेस फ्रीक यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है। आइए, जानते हैं Titan Talk S की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Titan Talk S स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें स्कवॉयर डिजाइन वाला डायल दिया है, जिसकी वजह से यह देखने में फैशनेबल और प्रीमियम लगता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं, जो यूजर्स को डेली रूटिन, फिटनेस, स्टेप काउंट्स, डेली एक्टिविटी आदि को ट्रैक करने में मदद करते हैं। यही नहीं, इस स्मार्टवॉच में कई प्री-इंस्टॉल्ड वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें आप टाइटन के ऐप के जरिए सिंक कर सकते हैं।
टाइटन की यह स्मार्टवॉच कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है। इसमें SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन), ब्लड प्रेशर, स्लिप, महिलाओं से संबंधित हेल्थ ट्रैकर्स आदि दिए गए हैं। इसके अलावा वॉच में वेदर इंफॉर्मेशन और स्पोर्ट्स ट्रैकर्स भी दिए गए हैं। Titan Talk S में कैमरा कंट्रोल, वॉइस रिकॉर्डर, कैल्कुलेटर, एक्टिविटी ट्रैकर, कंपेनियन नाइन टू डाइन ऑवर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 5 दिनों तक चलती है।
इसमें मिलने वाले नोटिफिकेशन फीचर्स की बात करें तो इसमें फोन फाइंडर, अलार्म क्लॉक, स्मार्टवॉच, टाइमर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि टाइटन की यह स्मार्टवॉच 20 रिलाइबिलिटी टेस्ट से गुजरी है। इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की अच्छी से टेस्टिंग की गई है।
Titan Talk S स्मार्टवॉच की कीमत 8,995 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। इस वॉच को ऑफलाइन रिटेल स्टोर को भी खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language