comscore

Thomson ने भारत में 75 इंच तक के दो नए टीवी किए लॉन्च, कीमत मात्र 11499 रुपये से शुरू

Thomson New QLED TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन टीवी में आपको 75 इंच तक की स्क्रीन दी जाती है। यहां जानें टीवी की कीमत और खूबियों से जड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 15, 2024, 06:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Thomson New QLED TVs भारत में लॉन्च
  • सीरीज में मिलेंगे 32 इंच और 75 इंच टीवी
  • टीवी की सेल Flipkart पर है उपलब्ध
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

THOMSON ने भारत में अपने दो नए QLED TV लॉन्च कर दिए हैं। इन दो टीवी में आपको 32 इंच और 75 इंच के स्क्रीन साइज मिलेंगे। अगर आप छोटी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो 32 इंच मॉडल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। वहीं, बड़े कमरे वाले घर के लिए 75 इंच मॉडल सही रहेगा। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में यूजर्स को बेजल-लेस डिजाइन व शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस मिलता है। ऑडियो के लिए इनमें40W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स दिए गए हैं। इन टीवी की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

THOMSON QLED TVs: Price and Availability in India

कंपनी ने THOMSON QLED के 32 इंच मॉडल को 11,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, 75 इंच मॉडल 79,999 रुपये में पेश किया गया है। इन दोनों ही मॉडल्स की सेल Flipkart पर 19 जुलाई से शुरू होगी। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

THOMSON QLED TVs: Features

-75 इंच स्क्रीन

-43 इंच स्क्रीन

-Google Android TV

-2GB RAM व 16GB स्टोरेज

– Artificial Intelligence (AI) फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो 75 इंच मॉडल 4K रेजलूशन वाली स्क्रीन के साथ आता है। वहीं, 32 इंच मॉडल वाले टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 550 Nits की है। 75 इंच मॉडल Google Android TV पर काम करता है। इनमें Netflix, Prime Video जैसे कई ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मौजूद है।

टीवी में आप 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलता है। 75 इंच मॉडल में ऑडियो के लिए 40W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके साथ टीवी में 2GB RAM व 16GB स्टोरेज मौजूद है। 32 इंच मॉडल Android TV है, जिसमें भी आप Netflix, YouTube, Disney+Hotstar और Prime Video जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

इन टीवी में कई Artificial Intelligence (AI) क्षमताएं भी दी गई है। इन टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ Voice Recognition व कंट्रोल सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, आपकी व्यूविंग एक्सपीरियंस के आधार पर आपको पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट का सुझाव दिया जाता है। टीवी कॉन्टेंट क्वालिटी को सुधारने के लिए इसमें AI Upscaling जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।