Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 15, 2025, 06:25 PM (IST)
Tesla Model Y launched in India: Elon Musk की Tesla ने फाइनली भारतीय मार्केट में अपने सफर की शुरुआत कर दी है। Tesla Model Y की इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV) है, जो कि भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस कार के साथ ही iOS यूजर्स के लिए Tessie app को भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए टेस्ला यूजर्स अपने व्हिकल की बैटरी, चार्जिंग व ट्रिप्स आदि को ट्रैक कर सकेंगे। टेस्ला मॉडल वाई की बात करें, तो इसमें कई हाई-टेक प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में आपको 15.3 इंच का टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके रियर पर भी 8 इंच स्क्रीन मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें 9 स्पीकर सिस्टम मौजूद है। इसके अलावा, कार में 8 एक्सटर्नल कैमरे मिलत हैं, जो कि एडवांस ड्राइवर असिस्टेंच फंक्शन को सपोर्ट करेंगे। आइए जानते हैं कार की कीमत और खूबियां। और पढें: Tesla और Samsung के बीच 1.42 लाख करोड़ की हुई बड़ी डील! अब कारों में लगेंगी सुपर इंटेलिजेंट AI6 Chip
कंपनी ने Tesla Model Y को 59.89 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें आपको Rear-wheel drive (RWD) वेरिएंट मिलता है। वहीं, Long Range RWD मॉडल की बात करें, तो इसकी कीमत 67.89 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस EV में स्टैंडर्ड Stealth Grey exterior फिनिश मिलता है, जिसमें Black इंटीरियर दिया गया है। अन्य Exterior कलर ऑप्शन की कीमतें 95,000 रुपये से शुरू होती है, जोकि 1.85 लाख रुपये तक जाती है। व्हाइट इंटीरियर के लिए 95,000 रुपये अलग से देने होंगे। और पढें: Tesla in India: टेस्ला की भारत में एंट्री जल्द, एलन मस्क ने की बड़ी तैयारी
इतना ही नहीं कंपनी इस कार में full self-driving capabilities (FSD) भी दे रही है, लेकिन इसके लिए भी आपको अलग से देने होंगे। इसकी कीमत 6 लाख रुपये अलग से देनी होगी। इसमें Autopilot, Autopark, Summon और Traffic Stop Sign Control जैसे फीचर्स शामिल है। आप इस ईवी को कंपनी के नए Tesla Experience Centre पर जाकर एक्सपीरियंस कर सकते हैं, जो कि मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) Maker Maxity में स्थित है। और पढें: Elon Musk ने पेश किया Tesla Optimus रोबोट, नमस्ते बोलकर कर रहा Yoga
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Tesla Model Y के RWD वेरिएंट में रेंज 500KM तक की मिलेगी। वहीं, लॉन्ग रेंज 622 km तक की मिलेगी। जैसे कि हमने बताया इस कार मेम 15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी इसमें 8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह ईवी Tesla के digital ecosystem को सपोर्ट करती है, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए Tesla Theater, इन-कार गेमिंग के लिए Tesla Arcade व ऐप बेस्ड रिमोट कंट्रोल शामिल है। ऑडियो के लिए इसमें 9 स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 8 dashcam मिलते हैं।