comscore

Telegram यूजर्स के लिए खुशखबरी, आए नए फीचर जो बदल देंगे आपका एक्सपीरियंस

अगर आप Telegram चलाते हैं, तो अब आपका एक्सपीरियंस पहले से और मजेदार होने वाला है। Telegram के नए अपडेट में कई धांसू फीचर्स आए हैं जैसे पब्लिक पोस्ट सर्च, स्टोरी अल्बम, गिफ्ट कलेक्शन और प्रोफाइल रेटिंग। आइए जानते हैं ये नए बदलाव कैसे बदलेंगे आपका इस्तेमाल करने का तरीका।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 11:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप भी Telegram का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। टेलीग्राम ने Android और iOS यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार अपडेट जारी किया है, जिसमें कई नए और मज़ेदार फीचर्स जोड़े गए हैं। अब आप पब्लिक पोस्ट सर्च कर सकते हैं, स्टोरीज़ को अल्बम में सजा सकते हैं, गिफ्ट्स की अपनी खास कलेक्शन बना सकते हैं और अपनी प्रोफाइल पर रेटिंग भी दिखा सकते हैं। इतना ही नहीं, बॉट और मिनी ऐप्स बनाने वाले डेवेलपर्स के लिए भी एक नया टूल आया है BotFather Mini App। आइए जानते हैं इस अपडेट की पूरी डिटेल

पब्लिक पोस्ट सर्च से अब जानकारी ढूंढना हुआ आसान

Telegram ने Android और iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसका वर्जन 11.14.0 है। इस अपडेट में कई शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें सबसे खास है Public Post Search, जो फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए यूजर्स अब पब्लिक चैनलों की पोस्ट को आसानी से सर्च कर पाएंगे। यह फीचरPosts” नाम के एक नए टैब में मिलेगा, जिससे किसी खास जानकारी को ढूंढना और ब्राउज करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

स्टोरीज को अब Albums में सजाएं

इस अपडेट में दूसरा बड़ा फीचर है Story Albums, जिसकी मदद से यूजर्स अपने और अपने कॉन्टैक्ट्स द्वारा डाले गए स्टोरीज को अलग-अलग अल्बम में व्यवस्थित कर सकते हैं। यह फीचर न सिर्फ आम यूजर्स बल्कि बिजनेस और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि वे इससे अपने प्रोडक्ट्स और कंटेंट को अलग-अलग हाइलाइट में दिखा सकते हैं। स्टोरी को अल्बम में जोड़ने के लिए प्रोफाइल या चैनल के “Posts” टैब में जाकर “Add Album” बटन पर टैप करना होगा।

गिफ्ट्स को बनाएं अपनी खास कलेक्शन

इसके साथ ही टेलीग्राम ने Gift Collections नाम का फीचर भी पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स अपने प्रोफाइल या चैनल पर मिलने वाले गिफ्ट्स को थीम, रेरिटी और बाकी चीजों के आधार पर अलग-अलग कलेक्शन में ग्रुप कर सकते हैं। एक ही गिफ्ट को कई कलेक्शंस में दिखाया जा सकता है। इसके लिए “Gifts” टैब में जाकर किसी गिफ्ट को चुनें और “Add Collection” पर क्लिक करें। हर कलेक्शन को फिल्टर के जरिए ब्राउज करना भी आसान बनाया गया है।

प्रोफाइल रेटिंग और बॉटफादर मिनी ऐप की हुई एंट्री

एक और नया फीचर है Profile Rating, जो यूजर के प्रोफाइल के बगल में एक रेटिंग बैज दिखाता है। यह रेटिंग टेलीग्राम स्टार्स के साथ किए गए ट्रांजैक्शन्स पर आधारित होती है, जिससे यह पता चलता है कि यूजर कितना एक्टिव और भरोसेमंद है। रेटिंग बढ़ाने के लिए यूजर गिफ्ट्स खरीद सकता है, पेड मैसेज भेज सकता है या Suggested Posts को फंड कर सकता है। वहीं रिफंड या गिफ्ट बदलने पर रेटिंग घट सकती है। इसके अलावा डेवेलपर्स के लिए BotFather Mini App भी लॉन्च किया गया है, जिससे वे अपने बॉट्स और मिनी ऐप्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसमें फुल-स्क्रीन सपोर्ट, सब्सक्रिप्शन, होम स्क्रीन शॉर्टकट, जियोलोकेशन और मोशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।