
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 15, 2023, 02:01 PM (IST)
Cyclone Biparjoy: गुजरात के कई जिलो में ‘साइक्लोन बिपरजॉय’ का हाई-अलर्ट जारी किया गया है। यह तूफान आज 15 जून को शाम 4 बजे से 8 बजे तक गुजरात के कच्छ तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग पहले से ही तबाही की चेतावनी जारी कर चुका है। खतरे की इस घड़ी से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। च्रकवात के दौरान लोग अपनों से जुड़े रहें और कनेक्टिविटी बनी रहे, इसके लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-साथ आ गई हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर फैसला लिया है कि वह ‘साइक्लोन बिपरजॉय’ के दौरान गुजरात में ‘इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस’ बिल्कुल फ्री प्रोवाइड करेंगे। आइए जानते हैं क्या है यह इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस और कैसे तूफान के दौरान यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। और पढें: Cyclone Biporjoy की रियल टाइम लोकेशन करना चाहते हैं ट्रैक? ये वेबसाइट करेंगी आपकी मदद
Intra-Circle Roaming ‘इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस’ को गुजरात के कई सर्कल्स में लाइव कर दिया गया है। यह सर्विस 14 जून सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो कि 17 जून रात 11.59 बजे तक चालू रहेगी। गुजरात सरकार ने भी ट्वीट के जरिए इस सर्विस की जानकारी नागरिकों को दी और बताया कि वह इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
#CycloneAlert | ટેલિકોમ વિભાગનો મહત્વનો નિર્ણય: વાવાઝોડાથી અસરગ્રસ્ત #કચ્છ, #દેવભૂમિદ્વારકા, #પોરબંદર, #જામનગર, #રાજકોટ, #જુનાગઢ અને #મોરબી જિલ્લાના નાગરિકો કોઈપણ ટેલિકોમ ઓપરેટર નેટવર્કનો ઉપયોગ કરી શકશે.#telecom #Gujaratcyclone #CycloneBiparjoyUpdate
— Gujarat Information (@InfoGujarat) June 14, 2023
📢 Attention Biparjoy Cyclone affected areas! 🌀 In case your subscribed Telecom services are down, you can now utilize any Telecom operator’s network. Simply go to Settings > SIM card > Mobile networks > choose the network manually, till 17.06.23, 11:59 PM.@devusinh @DoT_India
— Gujarat LSA, Department of Telecommunications (@Guj_LSA_DoT_MoC) June 14, 2023
इंट्रा सर्किल रोमिंग में टेलीकॉम ऑपरेटर दूसरे ऑपरेटर्स के साथ नेटवर्क शेयर करते हैं। नेटवर्क शेयर करने की स्थिति में यूजर्स किसी भी नेटवर्क के जरिए कॉलिंग करने में सक्षम होते हैं। साधारण शब्दों में समझाएं, तो आमतौर पर आपके पास जो सिम उपलब्ध होती है, आप उसी सिम के जरिए कॉलिंग कर पाते हैं। अगर उस सिम का नेटवर्क आपके एरिया में न आएं, तो आप कॉलिंग व डेटा एक्सेस नहीं कर पाते।
तूफान व च्रकवात की स्थिति में टेलीकॉम नेटवर्क न रहना एक आम समस्या है। इस मुश्किल घड़ी में लोग अपनों से कनेक्टिविटी बनाएं रखे, इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने गुजरात में इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस लागू कर दी है। यह सर्विस आपको किसी भी नेटवर्क के जरिए कॉलिंग की इजाजत देती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास जियो की सिम है और आपके यहां तूफान के कारण जियो के नेटवर्क नहीं आ रहे, तो आप Airtel नेटवर्क के जरिए भी कॉलिंग कर सकते हैं।
एक नेटवर्क न होने पर दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल करके आप कॉलिंग व डेटा सुविधा को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में जाकर सिम कार्ड पर क्लिक करें। यहां आपको उपलब्ध नेटवर्क प्राप्त होंगे। जो भी नेटवर्क आपके एरिया में उपलब्ध है, उस पर क्लिक करके आप कॉलिंग व डेटा का आनंद ले सकते हैं।
आपको बता दें, इंट्रा सर्किल रोमिंग सर्विस के लिए टेलीकॉम कंपनियां आमतौर पर एक्स्ट्रा चार्ज लेती हैं, लेकिन गुजरात तूफान की स्थिति में सभी टेलीकॉम कंपनियां यह सर्विस बिल्कुल मुफ्त प्रोवाइड कर रही हैं। जैसे कि हमने बताया इस सुविधा को 14 जून से गुजरात में शुरू कर दिया गया है, जो कि 17 जून तक उपलब्ध होगी।