comscore

Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G भारत में लॉन्च, इतनी कम कीमत में मिल रहे हैं भर-भर के फीचर्स

Tecno ने भारत में Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं। इसमें तगड़ा प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, अच्छा कैमरा और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 04, 2025, 03:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Flipkart पर Tecno Pova 7 5G सीरीज का टीजर हुआ लाइव, जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या है खास

Tecno ने Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें 8GB रैम दी गई है। कंपनी ने इन फोनों में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों फोन Tecno की खास Ella AI फीचर के साथ आते हैं, जो हिंदी, मराठी, तमिल जैसी कई भारतीय भाषाओं में सपोर्ट करता है।

कीमत और बिक्री की जानकारी

Tecno Pova 7 5G की कीमत की शुरुआत 12,999 से होती है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,999 में मिलेगा। Tecno Pova 7 Pro 5G थोड़ा महंगा है। इसकी कीमत 16,999 से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 17,999 में मिलेगा। लेकिन ये कीमतें सीमित समय के लिए हैं और इनमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं। दोनों फोन 10 जुलाई से Flipkart पर खरीदने के लिए मिल जाएंगे।

फोन के कलर ऑप्शन

Pova 7 5G: Geek Black, Magic Silver और Oasis Green

Pova 7 Pro 5G: Dynamic Grey, Geek Black और Neon Cyan

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के फीचर्स

6.78 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन है, जिससे कलर बहुत अच्छे दिखते हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है यानी बहुत स्मूद काम करता है, ब्राइटनेस 4500 निट्स तक जाती है, यानी तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी। Tecno Pova 7 5G (बेस मॉडल) में 6.78 इंच की ही IPS डिस्प्ले है। इसमें ब्राइटनेस 900 निट्स है

सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

दोनों फोन Android 15 पर चलते हैं। इनका सिस्टम HiOS 15 है, जो Tecno का खुद का इंटरफेस है, दोनों में 256GB तक की स्टोरेज मिलती है, जो UFS 2.2 टाइप की है (यानी फास्ट है) Pova 7 Pro में LPDDR5 RAM है, जो ज्यादा फास्ट और पावरफुल है। बेस मॉडल में LPDDR4 RAM है, जो थोड़ा स्लो है। अगर आप गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे भारी काम करते हैं, तो Pro मॉडल बेहतर रहेगा। रोजमर्रा के काम के लिए बेस मॉडल भी अच्छा ऑप्शन है।

कैमरा, नेटवर्क और बाकी खूबियां

Tecno Pova 7 5G में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक लाइट सेंसर मिलता है। वहीं Pova 7 Pro में आपको और भी अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है और साथ में एक 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा भी दिया गया है। दोनों ही फोनों में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। नेटवर्क के लिए इसमें 4x4 MIMO और VOWiFi Dual Pass जैसे फीचर हैं, जिससे बेकार नेटवर्क वाले इलाके में भी सिग्नल अच्छे से मिलते हैं। एक और मजेदार बात दोनों फोनों के पीछे कैमरे के चारों तरफ खास Delta Light Interface है। इसमें 104 छोटी-छोटी LED लाइटें लगी हैं, जो म्यूजिक चलने, नोटिफिकेशन आने और चार्जिंग के समय चमकती हैं। Pova 7 Pro में एक खास बात यह भी है कि यह फोन 30W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।