18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Phantom V Fold 2 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म! कंपनी ने दिया इशारा

Tecno Phantom V Fold 2 5G फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए नए फोन की एंट्री को टीज कर दिया है।

Published By: Manisha

Published: Oct 18, 2024, 01:54 PM IST

tecno

Tecno Phantom V Fold 2 5G फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने फोन के इंडिया लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। बता दें, यह फोन ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने ही लॉन्च हो चुका है, जिसके बाद से ही फैन्स को फोन के इंडिया लॉन्च का बेसब्री से इंतजार था। अब लगता है कि जल्द ही फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो के इस फोल्डेबल फोन में 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, अनफोल्ड होन पर इस फोन में 7.85 इंच की स्क्रीन मिलती है। साथ ही इस फोन के साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की इंडिया लॉन्चिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Tecno Mobile India कंपनी का ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल है। इस हैंडल के जरिए एक टीजर पोस्टर शेयर किया गया है, जिसके जरिए Tecno Phantom V Fold 2 5G फोन के इंडिया लॉन्च के संकेत मिलते हैं। पोस्ट की बात करें, तो कंपनी ने जानकारी दी है कि Tecno Phantom V Fold 5G फोन Amazon पर Sold Out हो चुका है, लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होगी। कंपनी ने इस पोस्ट के जरिए नए फोन की लॉन्चिंग का इशारा दिया है।

Tecno Phantom V Fold 2 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Tecno Phantom V Fold 2 5G फोन में 6.42 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, अनफोल्ड होने पर फोन में 7.85-inch 2K+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 5750mAh की है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, एलटीई, ब्लूटूथ आदि का सपोर्ट मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language