comscore

Tecno Megabook T1 की कीमत लॉन्च से पहले हुई कंफर्म, 13 सितंबर को है लॉन्चिंग

Tecno Megabook T1 को भारत में 13 सितंबर 2023 को लॉन्च होगा। इसी दिन इसकी सेल भी Amazon पर शुरू हो सकती है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी कीमत रिवील कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2023, 03:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Megabook T1 की कीमत हुई रिवील
  • 13 सितंबर को सेल हो सकती है शुरू
  • Amazon से खरीद सकेंगे यह लैपटॉप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Megabook T1 कंपनी का लेटेस्ट लैपटॉप है। यह लैपटॉप 13 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च से पहले इस लैपटॉप के ज्यादा फीचर्स कंफर्म कर दिए थे। वहीं, अब कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है। जी हां, कंपनी ने आप अपने ऑफिशियल X हैंडल पर इस अपकमिंग लैपटॉप की कीमत रिवील कर दी है। यह लैपटॉप खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप नमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह 11th-generation Intel प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल। news और पढें: Tecno Megabook T1 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Tecno Megabook T1 price in India

कंपनी Tecno Megabook T1 को भारत में 13 सितंबर 2023 को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर इस लैपटॉप की कीमत कंफर्म कर दी है। यह लैपटॉप भारत में 37,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। हालांकि, कंपनी इसे अर्ली बर्ड सेल के तहत 37,999 रुपये में बेचेगी। असल में इसकी कीमत कुछ और हो सकती है। जैसे कि हमने बताया इस लैपटॉप को Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। news और पढें: Tecno का धांसू लैपटॉप जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर


माना जा रहा है कि इसकी सेल 13 सितंबर से ही शुरू हो सकती है। अमेजन पर इस लैपटॉप को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए लैपटॉप के सभी फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं।

Tecno Megabook T1 specifications

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में 350 nits ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, लैपटॉप 11th-generation Intel प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1 TB तक स्टोरेज मौजूद होगी।

टेक्नो मैगाबुक टी1 में 70Wh की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 17.5 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा, लैपटॉप में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 3.1 पोर्ट, यूएसबी टाइफ-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए FHD वेबकैम मिलता है, जिसमें डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया जाएगा।