comscore
30 Nov, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

TCL का शानदार स्मार्ट टीवी भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

TCL T6G QLED 4K टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। इस टीवी को बेजल-लैस डिजाइन मिला है। बेहतर व्यूइंग के लिए लेटेस्ट टीवी में Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Jun 12, 2023, 03:02 PM IST

TCL T6G
TCL T6G

Story Highlights

  • TCL T6G QLED 4K टीवी भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस टीवी में दमदार स्पीकर से लेकर Dolby Vision तक का सपोर्ट मिलता है।
  • इस टीवी की कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है।

TCL ने अपने नए T6G क्यूएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी को कई स्क्रीन साइज में उतारा गया है। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो टीवी में Dolby Vision मिलता है। इसके अलावा, नए टीवी में दमदार स्पीकर से लेकर OTT ऐप्स तक का सपोर्ट दिया गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं टीसीएल के नए टीवी के स्पेसिफिकेशन और कीमत डिटेल में…

TCL T6G टीवी में मिलने वाले फीचर

टीसीएल का टीवी तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में आता है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 3840 × 2160 पिक्सल है और इसको 300 निट्स ब्राइटनेस मिली है। इसके अलावा, टीवी का डिस्प्ले Dolby Vision, HDR 10 के साथ-साथ AiPQ Engine 3.0 और MEMC टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टीसीएल के टीवी में 64 बिट का क्वाड कोर प्रोसेसर और Mali-G31 x 2 800MHz GPU दिया गया है। साथ ही, टीवी में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह टीवी गूगल टीवी (Google TV) ओएस पर काम करता है।

ऐसे हैं अन्य स्पेसिफिकेशन

बेहतर साउंड के लिए स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos और DTS Virtual:X टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाले स्पीकर दिए गए हैं। इसमें वॉइस कमांड के साथ Netflix, Prime Video व YouTube जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई 2.1, एक यूएसबी, एक AV इनपुट और एक Ethernet पोर्ट दिया गया है।

कितनी है टीसीएल के नए टीवी कीमत

TCL T6G के 43 इंच वाले टीवी की की कीमत 38,990 रुपये है, जबकि इसके 50 इंच वाले टीवी को 46,990 रुपये और 55 इंच वाले टीवी को 54,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह टीवी बिक्री के लिए अमेजन इंडिया (Amazon India) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध है।

TCL C645 QLED TV

मई में लॉन्च हुए TCL C645 क्यूएलईडी टीवी की बात करें, तो यह 40,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में अवेलेबल है। इस टीवी को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है। यह टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें HDR10+ मिलता है। इसके अलावा, टीवी में Dolby Atmos के साथ काम करने वाले स्पीकर दिए गए हैं, जो जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करते हैं।

इससे पहले कंपनी ने CES 2023 इवेंट में TCL 40 SE स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस में 6.57 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सीमलेस वर्किंग के लिए फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ-साथ 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन दमदार बैटरी और लेटेस्ट ओएस से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

TCL

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language