comscore

TCL Q6C Premium 4K QD-Mini टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

TCL Q6C Premium 4K QD-Mini सीरीज से पर्दा उठा दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 55, 65 और 75 इंच के टीवी आते हैं। इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन से लेकर Dolby Atmos तक दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 31, 2025, 10:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TCL ने भारत में TCL Q6C Premium 4K QD-Mini सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 55, 65 और 75 इंच के LED स्मार्ट टीवी को शामिल किया गया है। इन सभी में जबरदस्त साउंड के लिए Dolby Atmos दिया गया है। इनमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, टीवीज में AMD FreeSync Premium Pro के साथ-साथ वॉइस एनेबल्ड रिमोट और OTT ऐप का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Amazon Diwali Special: घर में मिलेगा थिएटर का मजा, 2200 से कम महीना देकर घर लाएं 55 inch वाले TVs

TCL Q6C Premium QD-Mini LED TV Specifications

TCL Q6C Premium 4K QD-Mini लाइनअप में आने वाले टीवी में 55, 65 और 75 इंच की 4K QD-Mini LED स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसको IMAX, HDR 10+, MEMC, ALLM और AMD FreeSync Premium Pro का साथ मिला है। इससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टीवीज में 64-बिट क्वाड कोर AIPQ Pro प्रोसेसर, AI-Scene, AI-Contrast, AI-Color, AI-Motion और AI-HDR तक दिया गया है। news और पढें: TCL C72K QD Mini‑LED टीवी 98 इंच तक की स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

अन्य डिटेल

नए स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन टीवी में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इनके साथ वॉइस रिमोट मिलता है। वहीं, मनोरंजन के लिए टीवी में Netflix, Prime Video, Sony Liv, TCL Channel और YouTube का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Amazon TCL Smart TV sale: 55 इंच तक के TV हुए सस्ते, कीमत 9490 रुपये से शुरू

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 4 एचडीएमआई, 1 यूएसबी, AV इनपुट, Ethernet और 1 डिजिटल ऑडियो आउट दिया गया है। दमदार साउंड के लिए ONKYO 2.1Ch साउंड सिस्टम और Dolby Atmos मिलता है।

कितनी है कीमत

कंपनी के मुताबिक, 55 इंच स्क्रीन साइज वाले TCL 55Q6C QD-Mini LED TV की कीमत 51,990 रुपये है। इस टीवी का 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल क्रमश: 70,990 रुपये व 1,14,990 रुपये में मिल रहा है। इन तीनों मॉडल को एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है।

TCL 115-inch QD Mini LED TV की डिटेल

बता दें कि टीसीएल ने इस साल की शुरुआत में 115 इंच स्क्रीन वाले टीवी को लॉन्च किया था। यह TCL QD Mini LED TV है। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन लगी है। इसमें AiPQ Pro प्रोसेसर ONKYO 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम और Game Master जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 29,99,990 रुपये तय की गई है।