comscore

TCL iFFALCON Q73 स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर

TCL iFFALCON Q73 QLED टीवी सीरीज से पर्दा उठ गया है। यह टीवी चार स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें HDR 10+, Dolby Atmos और ECO एनर्जी एफिशिएंसी जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2023, 05:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • TCL iFFALCON Q73 QLED टीवी सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस लाइनअप के तहत टीवी को चार स्क्रीन साइज में पेश किया गया है।
  • क्यू73 सीरीज की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TCL iFFALCON Q73 QLED टीवी सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत टीवी को 43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इस टीवी में HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए टीवी में गेम मास्टर, मोशन ब्लर और ECO एनर्जी एफिशिएंसी जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। इस टीवी लाइनअप का मुकाबला भारतीय बाजार में सोनी, शाओमी और एलजी जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवीज से होगा। news और पढें: Amazon Diwali Special: घर में मिलेगा थिएटर का मजा, 2200 से कम महीना देकर घर लाएं 55 inch वाले TVs

iFFALCON Q73 सीरीज में मिलेंगे ये फीचर

iFFALCON Q73 सीरीज चार स्क्रीन साइज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस टीवी में 4K UHD QLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 16:09 है। इसकी स्क्रीन 450 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसको HDR 10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। स्मार्ट टीवी में Motion blur का सपोर्ट भी दिया गया है। news और पढें: TCL C72K QD Mini‑LED टीवी 98 इंच तक की स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए iFFALCON Q73 टीवी में गेम मास्टर के साथ-साथ 120Hz Game एक्सलेटर, गेम बार और ALLM मोड दिया गया है। वहीं, शानदार साउंड के लिए स्मार्ट टीवी में Dolby Atmos और DTS Virtual:X सपोर्ट करने वाले स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में स्टैंडर्ड, मूवी, म्यूजिक और वॉइस जैसे गेम मोड भी मिलते हैं। news और पढें: TCL Q6C Premium 4K QD-Mini टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

अन्य स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्ट टीवी Google TV पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई, एक यूएसबी, LAN, AV IN, हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

कितनी है कीमत

iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 43 इंच, कीमत 26,999 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 50 इंच, कीमत 1,10,990 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 55 इंच, कीमत 1,16,990 रुपये
iFFALCON Q73 सीरीज QLED TV 65 इंच, कीमत 1,62,990 रुपये

iFFALCON Q73 सीरीज के स्मार्ट टीवी को आज यानी 28 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

अप्रैल में लॉन्च किया यह टीवी

आपको बता दें कि iFFALCON ने इस साल अप्रैल में iFFALCON S53 टीवी को पेश किया था। इस टीवी का प्राइस 12,999 रुपये तय किया गया है। टीवी में मिलने वाले फीचर की बात करें, तो इसमें 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टीवी में G31 MP2 GPU के साथ 64 बिट का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।