
TCL ने भारत में C755 QD Mini LED और P745 4K UHD टीवी सीरीज को हाल ही में पेश करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने दोनों स्मार्ट टीवी लाइनअप को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इन दोनों टीवी में शानदार डिस्प्ले मिलता है, जिससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इनमें Google TV ओएस के साथ गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं। इन टीवी का मुकाबला शाओमी, रियलमी और ऐसर जैसे ब्रांड के टीवी से होगा।
टीसीएल सी755 सीरीज में 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी शामिल हैं। इन टीवी में फ्लैट LCD 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल, कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 6000:1 और पिक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसको Dolby Vision, HLG और HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें AiPQ प्रोसेसर और गूगल असिस्टेंट है।
यह स्मार्ट टीवी सीरीज Google TV पर काम करती है। स्मार्ट फीचर्स के तौर पर टीवी में Game Master 2.0 और मिरा कास्ट दिया गया है। टीवी के जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा, टीवी में 10W के दो स्पीकर मिलते हैं।
टीसीएल ने अपने नए स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, वाई-फाई 6, एचडीएमआई 1.4, एचडीएमआई 2.1 और एचडीपीसी 2.2 पोर्ट दिया गया है।
टीसीएल पी745 सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच के स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इन टीवी का डिस्प्ले बेजललेस है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल, 240Hz DLG और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसकी स्क्रीन 450 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसको Dolby Vision, HLG और HDR10+ का सपोर्ट मिला है।
इस सीरीज के टीवी में AiPQ प्रोसेसर 3.0 और डॉल्बी एटमॉस वाले 10W के दो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें गूगल टीवी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में वॉइस कंट्रोल, गेम मास्टर 2.0 और मिराकास्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई 5 भी है।
TCL ने TCL P745 सीरीज के टॉप मॉडल यानी 98 इंच वाले टीवी के प्राइस का ऐलान किया है। इसकी कीमत 3,09,990 रुपये है। वहीं, TCL C755 क्यूडी मिनी एलईडी टीवी सीरीज की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है। इन दोनों सीरीज के टीवी को रिटेल स्टोर, ब्रांड शोरूम और ऑथराइज्ड डील से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language