Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 09, 2024, 03:42 PM (IST)
TCL C755 QD Mini LED 4K TVs भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इस टीवी सीरीज में 5 स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जिसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच के स्क्रीन साइज मॉडल्स शामिल हैं। ये टीवी एक्सक्लूसिवली Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन टीवी में AMD FreeSync Premium Pro, Dolby Vision IQ – Atmos, Game Master 2.0, 144Hz VRR और 500+ local dimming zones जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा, इसमें AiPQ PROCESSOR 3.0 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Amazon Diwali Special: घर में मिलेगा थिएटर का मजा, 2200 से कम महीना देकर घर लाएं 55 inch वाले TVs
दाम की बात करें, तो TCL C755 QD Mini LED 4K टीवी की कीमत 74,990 रुपये से शुरू होकर 4,09,990 रुपये तक जाती है। उपलब्धता की बात करें, तो इस टीवी को आप इस टीवी को एक्सक्लूसिव Amazon से खरीदा जा सकता है। और पढें: TCL C72K QD Mini‑LED टीवी 98 इंच तक की स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Introducing the all-new TCL C755 4K QD-MiniLED Google TV! Transform your home entertainment today! Grab yours now on @amazonIN
और पढें: TCL Q6C Premium 4K QD-Mini टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
Get a fantastic ₹ 2000 off using the coupon till Jan 12th, and the exclusive bank offers starts from Jan 13th-20th!#TCL #QDMiniled #Offers pic.twitter.com/lstKgeFbWH
— TCL India (@tcl_india) January 9, 2024
-98 इंच तक की स्क्रीन
-Quantum Dot technology
-AiPQ PROCESSOR 3.0 प्रोसेसर
-(10W+10W)x2+20Wx1 स्पीकर्स
कंपनी ने टीवी को 5 स्क्रीन साइज में पेश किया है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच के स्क्रीन साइज शामिल हैं। टीवी के डिस्प्ले में Quantum Dot technology का इस्तेमाल किया गया है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है। वहीं, टीवी में 1600 nits ब्राइटनेस दी गई है। यह टीवी AiPQ PROCESSOR 3.0 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
ऑडियो के लिए इसमें (10W+10W)x2+20Wx1 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसके साथ Dolby Atmos, DTS-HD+DTS Virtua का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, HDMI1.4 पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवी में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें Game Master 2.0, Miracast, Video chat व Quick settings मौजूद है।