23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

TCL के 43 इंच और 55 इंच के 2 नए टीवी भारत में लॉन्च, बजट में है दाम

TCL C69B QLED UHD Smart Google TV भारत में लॉन्च हो गए हैं। इनमें 43 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज शामिल हैं। यहां जानें टीवी की कीमत और खूबियों से जुड़ी जानकारी।

Published By: Manisha

Published: Jun 17, 2024, 04:43 PM IST

Microsoft (96)

Story Highlights

  • TCL C69B QLED UHD Smart Google TV भारत में लॉन्च
  • टीवी में मिलेंगे 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज
  • टीवी की सेल Flipkart पर हुई शुरू

TCL कंपनी ने भारत में TCL C69B QLED UHD Smart Google TV लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्क्रीन साइज को पेश किया है, जिसमें 43 इंच और 55 इंच मॉडल्स शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह टीवी Ultra HD (4K) रेजलूशन के साथ आते हैं। इन टीवी में 600 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। ऑडियो के लिए इन टीवी में 30W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि ONKYO 2.1 इंच सबवूफर के साथ आते हैं। इनमें Dolby Atmos व DTS Virtual X सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

TCL C69B QLED UHD Smart Google TV: Pricing, Availability

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने TCL C69B QLED UHD Smart Google TV के तहत 43 इंच 55 इंच के दो स्क्रीन साइज मॉडल्स पेश किए हैं। 43 इंच मॉडल की कीमत 32,990 रुपये है। वहीं, 44 इंच मॉडल 45,990 रुपये की कीमत में आता है। इन टीवी की सेल आज से Flipkart पर शुरू हो गई है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इन टीवी को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व UPI के जरिए खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

TCL C69B QLED UHD Smart Google TV: Features, Specifications

फीचर्स की बात करें, तो TCL C69B QLED UHD Smart Google स्मार्ट टीवी T-Screen Pro टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं। इन टीवी में 43 इंच और 55 इंच Ultra HD (4K) 3840×2160 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इस डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। साथ ही टीवी स्क्रीन में 600 nits तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। साथ ही इसमें Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है।

TRENDING NOW

ऑडियो के लिए इस टीवी में 30W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि ONKYO 2.1 इंच सबवूफर के साथ आते हैं। इसमें Dolby Atmos व DTS Virtual X सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी AiQP प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM व 32GB स्टोरेज मौजूद है। यह टीवी Google TV पर काम करता है। इन टीवी में Netflix, YouTube, Amazon Prime, Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, 3 एक्स एचडीएमआई पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language