
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 17, 2025, 11:51 AM (IST)
Sundar Pichai
OpenAI के ChatGPT के लॉन्च के बाद, Google को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में एक बड़ा झटका लगा। CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में Salesforce के Dreamforce कॉन्फ्रेंस में इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि Google AI के लिए तैयार था, लेकिन इसे जल्दी लॉन्च नहीं कर पाया। सुंदर पिचाई ने बताया कि ChatGPT ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी और Google जैसे बड़े कंपनी के लिए चुनौती खड़ी कर दी, लेकिन उन्होंने इसे खतरे की जगह अवसर के रूप में देखा और कहा कि यह Google को बदलने और सुधारने का मौका देता है। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
असल में Google के पास पहले से ही अपना conversational AI तैयार था। सुंदर पिचाई ने बताया कि कंपनी ने अपने चैटबॉट और भारी कंप्यूटिंग सिस्टम पर काम किया हुआ था, लेकिन लॉन्च में देरी इसलिए हुई क्योंकि Google ने बिना पूरी तरह से टेस्ट किए इसे पेश नहीं करना चाहा। वहीं OpenAI ने जल्दी ChatGPT लॉन्च किया और लोगों से टेस्ट करवाकर इसे सुधारते रहे। Google ने धीरे-धीरे और सावधानी से कदम बढ़ाया। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
मार्च 2023 में Google ने अपना AI चैटबॉट Bard लॉन्च किया, जो बाद में Gemini बन गया। इस लॉन्च से साफ दिखा कि Google AI की दुनिया में फिर से एक्टिव हो रहा है। Bard सिर्फ टेक्नोलॉजी दिखाने के लिए नहीं था बल्कि यह यह भी बताता था कि Google बड़े कदम उठा सकता है लेकिन अपने तरीके से। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज